सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टीम के प्रदर्शन को क्षमता से कमतर करार देते हुए कहा कि उनके बल्लेबाजों को आगामी मैचों में अच्छी शुरुआत का फायदा उठाकर बड़ा स्कोर खड़ा करने की जरूरत है.
नमन ओझा ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यह क्षमता से कमतर प्रदर्शन है. मुझे लगता है कि हमें कमर कसनी होगी और सुनिश्चित करना होगा जो भी 25 या 30 रन बनाकर खेल रहा है वह इसे बड़ी पारियों में बदले.’
लगातार चार जीत से अंक तालिका में टॉप पर पहुंची हैदराबाद की टीम को एक दिन पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ओझा ने कहा कि टीम इस हार पर विचार करेगी, कड़ा अभ्यास करेगी और मजबूत वापसी करने की कोशिश करेगी.
उन्होंने कहा, ‘हर मैच में कुछ लोग गलती करते हैं और कुछ इसका फायदा उठाते हैं. इस मैच में हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले. हमें कुछ दिनों का आराम मिला है जिसके बाद हम फिर कड़ा अभ्यास करेंगे. क्रिकेट में आपको नहीं पता कि क्या होने वाला है.’