मुंबई इंडियंस के सबसे भरोसेमंद और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा चोट की वजह से आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेल सकेंगे लेकिन कोच रिकी पोंटिंग ने स्पष्ट कर दिया कि अगर वो पूरे सीजन के लिए भी उपलब्ध नहीं होता तो टीम के पास पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं.
रिकी पोंटिंग ने 9 अप्रैल को पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पहले आईपीएल मैच से पूर्व कहा, ‘वह अभी टीम के साथ नहीं है. वह टूर्नामेंट के पहले हाफ में नहीं खेलेगा. यदि हमें उसके विकल्प का ऐलान करना है तो पांचवें मैच से पहले करना होगा.’
उन्होंने कहा, ‘पिछले सत्र में मलिंगा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है और उसकी कमी जरूर खलेगी लेकिन हमारे पास पर्याप्त विकल्प है.’ पिछले सत्र में मुंबई के लिये 15 मैचों में मलिंगा ने 24 विकेट लिए थे लेकिन वर्ल्ड टी20 से पहले उनके घुटने में चोट लग गई.
पोंटिंग कप्तान रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को लेकर भी चिंतित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में होंगे. उन्होंने कहा, ‘रोहित दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. उसने खुद को साबित किया है. टॉप फॉर्म बरकरार रखना मुश्किल होता है. उतार चढ़ाव आते ही हैं. मुझे यकीन है कि वह अगले दो महीने में बेहतरीन खेल दिखाएगा.’
विस्तृत कवरेजः इंडियन प्रीमियर लीग 2016
आईपीएल 2016 में कब कब, कौन कौन से होंगे मुकाबले