scorecardresearch
 

टीम इंडिया का कोई सेट कॉम्बिनेशन नहीं है: विराट कोहली

इस साल आजादी के दिन के बाद से ही लगातार जीत रही टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम का कोई तय कॉम्बिनेशन नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि प्रत्येक सदस्य टीम की जीत में योगदान देने के लिए टीम की जरूरत के मुताबिक खेलना चाहता है.

Advertisement
X
बंगलुरु टेस्ट के दौरान टीम के अन्य सदस्यों के साथ कप्तान विराट कोहली
बंगलुरु टेस्ट के दौरान टीम के अन्य सदस्यों के साथ कप्तान विराट कोहली

इस साल आजादी के दिन के बाद से ही लगातार जीत रही टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम का कोई तय कॉम्बिनेशन नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि प्रत्येक सदस्य टीम की जीत में योगदान देने के लिए टीम की जरूरत के मुताबिक खेलना चाहता है.

Advertisement

कोहली की कप्तानी में इस साल टीम इंडिया 15 अगस्त के दिन हार गई थी लेकिन उस हार की चोट टीम इंडिया के प्रत्येक सदस्यों के दिल पर इतनी जोर का लगा कि तब से टीम न केवल सीरीज में पिछड़ने के बाद से श्रीलंका में जीत हासिल की बल्कि घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच भी जीत चुकी है.

मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका से 108 रनों के बड़े अंतर से जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट के लिए ऊंचे मनोबल के साथ बंगलुरु पहुंची थी लेकिन पहले दिन के खेल के बाद बारिश ने मैच को ड्रॉ करा दिया.

पहले टेस्ट में दुनिया के शीर्ष वरीय बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स को दो बार आउट होने करने वाले अमित मिश्रा को दूसरे टेस्ट में जगह नहीं मिली. मिश्रा के स्थान पर हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी को मौका मिला, जिनका गेंदबाजी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

Advertisement

दूसरे टेस्ट के लिए दो हरफनमौला खिलाड़ियों- रवींद्र जडेजा और बिन्नी के चयन से जुड़े सवाल पर कोहली ने कहा, ‘मेरी समझ से आप जरूरत को ध्यान में रखते हुए हरफनमौला खिलाड़ी का चयन करते हैं. आपको उनकी क्षमता के बारे में नहीं सोचना होता है क्योंकि आप मानकर चलते हैं कि वे लोग प्रभावशाली साबित होंगे.’

कोहली ने कहा, ‘हमारी टीम में लचरता है. यही कारण है कि हमने मिश्रा का चयन नहीं किया. हम जानते हैं कि जरूरत के हिसाब से क्या जायज है. हम जानते हैं कि ऐसे हालात में हमें बिन्नी जैसे खिलाड़ी की दरकार है.’

चार मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 25 नवंबर से नागपुर में खेला जाएगा. इसके बाद पांचवां और अंतिम टेस्ट दिल्ली में 3 दिसंबर से होगा.

Advertisement
Advertisement