विराट कोहली के मैदान के अंदर और बाहर आक्रामक रवैये पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच डेरेन लीमैन ने कहा है कि उनकी टीम भारत के नव नियुक्त कप्तान द्वारा तैयार किए गए माहौल को पसंद कर रही है.
तीसरे टेस्ट के ड्रा होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट के संन्यास की घोषणा कर दी थी जिसके बाद कोहली छह जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है.
यह पूछने कि क्या आस्ट्रेलिया को मेलबर्न में कोहली से वैसी की प्रतिक्रिया मिली थी जैसी कि भारत को ब्रिसबेन में मिशेल जानसन से छींटाकशी करने पर मिली थी, लीमैन ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘हमने विराट कोहली के साथ अब तक शुरुआत भी नहीं की है.’ लीमैन ने हालांकि बाद में गंभीर होते हुए कहा, ‘यह रोमांचक सीरीज रही है. जब तब सब कुछ मैदान में रहे तब तक हमें कोई परेशानी नहीं है. हमें तो खुशी है कि दोनों टीमें कड़ा क्रिकेट खेल रही हैं. यह आस्ट्रेलिया के नजरिये से सुखद है क्योंकि हम ऐसा ही खेल खेलना चाहते हैं. लेकिन साथ ही हम चाहते हैं कि यह मैदान पर ही छूट जाए और बाहर नहीं आए.’
लीमैन ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर तीसरे टेस्ट के चौथे दिन पारी की घोषणा में देरी करने के लिए अपनी टीम की किसी भी आलोचना को खारिज किया. मेजबान टीम ने लंच के समय नौ विकेट पर 318 रन के स्कोर पर पारी घोषित की और भारत को जीत के लिए 70 ओवर में 384 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने इसके जवाब में छह विकेट पर 174 रन बनाए.
कोच ने कहा, ‘हम सीरीज जीत गए, क्या ऐसा नहीं है. यह हमारे लिए काफी अहम था. लेकिन क्या हम रक्षात्मक थे. या भारत अपनी रणनीति को लेकर रक्षात्मक था. उन्होंने हमें रन बनाने का मौका देकर पारी घोषित करके और खुद लक्ष्य का पीछा करने की जगह पांच खिलाड़ी बाउंड्री पर खड़े किए हुए थे.’ लीमैन ने कहा, ‘भारत ने नई गेंद तक नहीं ली. हम होते तो नई गेंद लेते. उन्होंने बाउंड्री पर काफी फील्डर्स खड़े किए हुए थे और हम हर ओवर में एक या दो रन ही बना पा रहे थे. ऐसा नहीं था कि हम उस स्थिति में फंस गए थे. बस हम इस तरह नहीं खेलते.’
कोच ने टीम के युवा कप्तान स्टीव स्मिथ की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘स्टीव ने (पारी घोषित करने पर) मेरे साथ उसी तरह बात की जिस तरह माइकल क्लार्क करता. मैं इसमें विश्वास करता हूं कि फैसला कप्तान को करना चाहिए. अंत में हमें जीत दर्ज करने के लिए 20 से 30 ओवर कम मिले. लेकिन हमने पहली पारी में ही मैच गंवा दिया था जब हमने कैच छोड़े और कोहली तथा अजिंक्य रहाणे ने शतक बनाए. लेकिन कप्तान ने सही फैसला किया.’
अंतिम टेस्ट में भारत के लिए नये युग की शुरुआत होगी जबकि ऑस्ट्रेलिया सिडनी के उस मैदान पर खेलेगा जहां फिलिप ह्यूज की बाउंसर लगने से मौत हो गयी थी. ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूप में ऐसे मौके पर भावनाओं का हावी होना लाजमी है और कोच लीमैन को नहीं पता कि इससे कैसे निपटा जाए.
लीमैन ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वे कैसी प्रतिक्रिया देंगे. मुझे लगता है कि इस हफ्ते वहां पहुंचने पर ही इस बारे में पता चलेगा. अच्छी बात है कि इस समय खिलाड़ियों का ध्यान प्रतिस्पर्धा पर है इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें कोई समस्या नहीं होगी. एडिलेड में वे काफी शांत थे.’
इनपुटः भाषा