ड्वेन ब्रावो को समझ में नहीं आता कि जब भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत दर्ज करती है तब उम्र संबंधी बात क्यों उठने लगती है, क्योंकि उनका मानना है कि अनुभव अधिक मायने रखता है.
चेन्नई ने मंगलवार को आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया. जब मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में ब्रावो से उम्र संबंधी सवाल पूछा गया, तो वह इस मसले को लेकर टीम की आलोचना करने वालों को जवाब देने से नहीं चूके.
#Yellove is divine! #WhistlePodu 🦁💛🙏🏼 pic.twitter.com/AvhwQTkAv0
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 27, 2019
ब्रावो ने कहा, ‘हम अपनी उम्र से अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमारी जो उम्र है वही है और आप गूगल पर सर्च कर सकते हो, लेकिन यह कोई मसला नहीं है. हम 60 साल के बूढ़े नहीं है. हम 32 से 35 साल के खिलाड़ी हैं. हम अब भी जवां हैं. हम अपने शरीर का ध्यान रखते हैं और हमें बहुत अधिक अनुभव है.’
"We don't have team meetings, we don't plan." - Dwayne Bravo.
Perks of having a bunch of mature, experienced heads in the @ChennaiIPL side! #VIVOIPL pic.twitter.com/ERbGD2OpYN
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2019
ब्रावो ने कहा कि चेन्नई के लिए मुश्किल परिस्थितियों में उसका अनुभव और ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ कप्तान’ का साथ काफी काम आता है. वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘किसी भी खेल में, किसी भी टूर्नामेंट में, आप अनुभव को मात नहीं दे सकते.
Watto dances to DJ Bravo's tune!@DJBravo47 tries to find out Watto's secret to hitting big sixes, while @ShaneRWatson33 learns a few steps from the 'Champion' dancer. Interview by @tanmoym.
📹 Full interview - https://t.co/yxZlfrGFZA #DCvCSK #VIVOIPL @ChennaiIPL pic.twitter.com/ySsq6N8ebK
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2019
हम अपनी कमजोरी जानते हैं और हम चतुराई भरा खेल खेलते हैं और हमारी अगुवाई दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करता है. और वह (धोनी) हमें याद दिलाता रहते थे कि हमारी टीम सबसे तेज नहीं है, लेकिन सबसे अनुभवी टीम है.’
🙌🙌🙌#VIVOIPL pic.twitter.com/FDl4Fj36gG
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2019
ब्रावो से पूछा गया कि क्या महेंद्र सिंह धोनी के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर कोई रणनीति होती है, ‘हमारी कोई रणनीति नहीं होती है. हम टीम बैठक नहीं करते. हम मैदान पर उतरकर अपना काम करते हैं. धोनी की अपनी शैली है और प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी शैली है. हम केवल परिस्थितियों को देखते हैं और उससे तेजी से सामंजस्य बिठाते हैं और यहां अनुभव काम आता है.’