वर्ल्ड कप के लिए 30 संभावितों की लिस्ट में युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम नहीं है. इस पर क्रिकेट के सबसे विटी इंसान और मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले का कहना है कि क्रिकेट फैन्स को इन पांचों के लिए तालियां बजानी चाहिए.
भोगले ने कहा, 'ऐसे में जबकि युवराज सिंह, गौतम गम्भीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान का चयन वर्ल्ड कप संभावित टीम में नहीं हुआ है, क्रिकेट प्रेमियों को यह मान लेना चाहिए कि अब ये देश के लिए दोबारा नहीं खेलेंगे और ऐसे में इन खिलाड़ियों के योगदान की तारीफ होनी चाहिए.'
युवराज और गंभीर ने बीते वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. युवराज जहां प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे वहीं गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में शानदार अर्धशतक लगाया था. इन पांच खिलाड़ियों को संभावित टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भोगले ने ट्वीट्स किएः
Clearly the selectors weren't going to pick Sehwag,Gambhir,Yuvi,Harbhajan, Zaheer for the World Cup. Then no point in naming them.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 4, 2014
When you have to name 30, it is who isn't in, rather than who is, that matters. Apart from those 5 big names, Naman Ojha & Dinesh Karthik.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 4, 2014
It means there is a huge churn from the World Cup winning team of 2011. Only 4 survive in a list of 30!! Dhoni, Ashwin, Raina, Kohli.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 4, 2014
If Sehwag, Yuvi, Gambhir, Zaheer & Harbhajan don't play for India again, we must stand up & applaud their contribution to Indian cricket
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 4, 2014
इसी तरह की प्रतिक्रिया न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस की ओर से भी आई है. स्टायरिस ने अपने ट्वीट में लिखाःInteresting decision to leave Yuvraj out of the 30 man squad. All the others I get but Yuvi can't make the 30?
— Scott Styris (@scottbstyris) December 4, 2014
सचिन तेंदुलकर अब क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं जबकि एस श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग के कारण आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है. इन दोनों के अलावा 2011 वर्ल्ड कप टीम में शामिल यूसुफ पठान, आशीष नेहरा, पीयूष चावला भी अगले वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी नहीं पेश कर सके.