scorecardresearch
 

हमें युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरू, हरभजन और जहीर के लिए ताली बजानी चाहिए: भोगले

वर्ल्ड कप के लिए 30 संभावितों की लिस्ट में युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम नहीं है. इस पर क्रिकेट के सबसे विटी इंसान और मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले का कहना है कि क्रिकेट फैन्स को इन पांचों के लिए तालियां बजानी चाहिए.

Advertisement
X
हर्षा भोगले
हर्षा भोगले

वर्ल्ड कप के लिए 30 संभावितों की लिस्ट में युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम नहीं है. इस पर क्रिकेट के सबसे विटी इंसान और मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले का कहना है कि क्रिकेट फैन्स को इन पांचों के लिए तालियां बजानी चाहिए.

Advertisement

भोगले ने कहा, 'ऐसे में जबकि युवराज सिंह, गौतम गम्भीर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान का चयन वर्ल्ड कप संभावित टीम में नहीं हुआ है, क्रिकेट प्रेमियों को यह मान लेना चाहिए कि अब ये देश के लिए दोबारा नहीं खेलेंगे और ऐसे में इन खिलाड़ियों के योगदान की तारीफ होनी चाहिए.'

युवराज और गंभीर ने बीते वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. युवराज जहां प्लेअर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे वहीं गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में शानदार अर्धशतक लगाया था. इन पांच खिलाड़ियों को संभावित टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भोगले ने ट्वीट्स किएः




इसी तरह की प्रतिक्रिया न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस की ओर से भी आई है. स्टायरिस ने अपने ट्वीट में लिखाः

संभावित 30 खिलाड़ियों में बीते वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीम में से सिर्फ चार खिलाड़ी (कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना) ही इस बार अपनी दावेदारी सफलतापूर्वक पेश कर सके हैं.

सचिन तेंदुलकर अब क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं जबकि एस श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग के कारण आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है. इन दोनों के अलावा 2011 वर्ल्ड कप टीम में शामिल यूसुफ पठान, आशीष नेहरा, पीयूष चावला भी अगले वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी नहीं पेश कर सके.

Advertisement
Advertisement