टीम इंडिया भले ही बुधवार को तीसरे और आखिरी वनडे में बांग्लादेश को हराने में सफल रही लेकिन कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि अब समय आ गया जबकि यह तय करना जरूरी है कि टीम को तेज गेंदबाज चाहिए या अच्छे गेंदबाज.
'तेज गेंदबाज चाहिए या अच्छे?'
भारत ने पहले दो मैच गंवाने के बाद तीसरा मैच 77 रन से जीता. धोनी ने मैच के बाद कहा, 'यह अच्छी जीत है लेकिन हमें यह फैसला करने की जरूरत है कि हमें तेज गेंदबाज चाहिए या अच्छे गेंदबाज भले ही वे तेजी से गेंदबाजी नहीं कर पाते हों. हम तेज गेंदबाजों का बहुत अधिक पक्ष लेते आ रहे हैं जो कि अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं.'
मौजूदा सीरीज में बांग्लादेश के मध्यम गति के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने भारतीय बल्लेबाजी पर कहर बरपाया. वह हालांकि 125 से 130 किमी. की गति से गेंदबाजी करते हैं लेकिन उनकी कटर बल्लेबाजों के लिए घातक साबित होती है. धोनी ने जीत का श्रेय बल्लेबाजों को दिया जिन्होंने बड़ा स्कोर खड़ा किया.
'मुस्तफिजुर को देखना शानदार रहा'
उन्होंने कहा, 'अच्छा स्कोर खड़ा करना जरूरी होता है और हमने आज वही किया. अगर हम गेंदबाजों को बचाव के लिए 10-15 अतिरिक्त रन देते हैं तो मैच खुला रहता है. साझेदारियां निभाना जरूरी होता है.' बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि इस सीरीज में उनके लिए कई सकारात्मक पहलू रहे.
उन्होंने कहा, 'हमने इस पूरी सीरीज में जैसा प्रदर्शन किया उससे हमारे लिए काफी सकारात्मक पहलू रहे. हमने आज के मैच से काफी सबक भी सीखे. मुस्तफिजुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उसे दबाव में गेंदबाजी करते हुए देखना शानदार रहा.'
'धोनी ने संभाली जिम्मेदारी'
सुरेश रैना को ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 38 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए. उन्होंने कहा कि टीम ने अच्छा खेल दिखाया. रैना ने कहा, 'हमने इकाई के रूप में अच्छी बल्लेबाजी की. धोनी और शिखर ने अच्छी भागीदारी निभाई. धोनी ने जिम्मेदारी संभाली. इसके बाद मैंने और स्टुअर्ट बिन्नी ने साझेदारी की.' रैना गेंदबाजी में अपने प्रदर्शन से खुश दिखे. उन्होंने कहा, 'धवल (कुलकर्णी) ने गेंदबाजी में बहुत अच्छी शुरुआत की और इसके बाद मैंने और अश्विन ने उनकी साझेदारी नहीं बनने दी. हमने सच में अच्छा खेल दिखाया और हमारे लिए यह इस सीरीज का सकारात्मक पहलू रहा.'