scorecardresearch
 

बीच के ओवरों में खराब बल्लेबाजी से हारे मैच: एम एस धोनी

मुबंई इंडियंस से आईपीएल-8 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में मिली 25 रनों की हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि बीच के ओवरों में खराब बल्लेबाजी ने टीम की राह मुश्किल कर दी.

Advertisement
X

मुबंई इंडियंस से आईपीएल-8 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में मिली 25 रनों की हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि बीच के ओवरों में खराब बल्लेबाजी ने टीम की राह मुश्किल कर दी. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास में तीसरी बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.

Advertisement

वहीं, दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को अब फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे क्वालीफायर में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाले इलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा.

मैच के बाद धोनी ने कहा, 'हमारी बल्लेबाजी खराब रही. वैसे 180 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना हमेशा कठिन होता है. हमने बीच के ओवरों में अपनी लय गंवा दी. साथ ही यह भी नहीं भूलना चाहिए कि शुरू में ही ड्वेन स्मिथ किस प्रकार गलत फैसले का शिकार हुए.' इस बयान के लिए धोनी पर जुर्माना भी लगा है.

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. जवाब में सुपरकिंग्स टीम 19 ओवरों में 162 रनों पर सिमट गई. धोनी ने हालांकि गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह उनके प्रदर्शन से खुश हैं.

Advertisement

अपने होम ग्राउंड रांची में दूसरा क्वालिफायर खेलने के बारे में धोनी ने कहा, 'हमने वहां ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन निश्चित रूप से वहां के प्रशंसक मुझे अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहेंगे. मेरे माता-पिता भी वहां मौजूद होंगे और निश्चित रूप से मेरे वहां लौटने से उन्हें खुशी होगी.'

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement