scorecardresearch
 

ENG vs WI: जोफ्रा आर्चर से कैसे निपटेंगे? विंडीज के कप्तान ने दिया ये जवाब

वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम 8 जुलाई से साउथेम्पटन में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में पेसर जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड के एक अन्य खिलाड़ी की तरह ही देखेगी.

Advertisement
X
जोफ्रा आर्चर (फाइल फोटो)
जोफ्रा आर्चर (फाइल फोटो)

Advertisement

वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम 8 जुलाई से साउथेम्पटन में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में पेसर जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड के एक अन्य खिलाड़ी की तरह ही देखेगी. बारबाडोस में जन्मे आर्चर ने 2018 में इंग्लैंड की तरफ से खेलने की अर्हता हासिल की थी. वह 2014 में वेस्टइंडीज की तरफ से अंडर-19 टीम में खेल चुके हैं.

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने रविवार को आर्चर को आगाह किया था कि सीरीज के दौरान उनके साथ दोस्ती जैसी कोई चीज नहीं होगी. होल्डर ने भी इसी तरह की बात की और कहा कि तीन मैचों की सीरीज शुरू होने के साथ ही आर्चर के साथ दोस्ती पीछे छूट जाएगी.

होल्डर ने ‘गुड मॉर्निंग ब्रिटेन’ कार्यक्रम में कहा, ‘आर्चर अब इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं. केमार रोच ने इंटरव्यू में भी यही बात कही थी. मैदान से बाहर हम दोस्त हैं, लेकिन जब हम मैदान पर आते हैं तो वह हमारे लिए इंग्लैंड के एक अन्य खिलाड़ी हैं, मुझे विश्वास है कि वह भी हमें परेशानी में डालने के लिए तैयार होंगे,’

Advertisement

holder_061720091920.jpgकप्तान जेसन होल्डर (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें ... खाली स्टेडियम का किसे मिलेगा फायदा? विंडीज के कोच ने दिया ये जवाब

तीन मैचों की इस सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की भी वापसी होगी जो कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही बंद है. अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद नस्लवाद के खिलाफ विश्वभर में चल रहे प्रदर्शन के बारे में होल्डर ने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान का पूरा समर्थन करती है.

उन्होंने कहा, ‘एक टीम के रूप में हम इस अभियान के प्रति अपना समर्थन दिखाएंगे. हमारी इसको लेकर चर्चा हुई और आठ जुलाई को हम अपना समर्थन दिखाएंगे.’

Advertisement
Advertisement