कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए वर्ल्ड टी20 के फाइनल में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम के लिए मैच काफी उतार चढ़ाव वाला रहा.
वेस्टइंडीज को दी बधाई
उन्होंने कहा, 'मैं वेस्टइंडीज को बधाई देता हूं. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. हमारे लिए काफी उतार चढ़ाव रहे. आखिरी ओवर तक हम निश्चित तौर पर जीत की स्थिति में थे. विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था जिसमें 180 से 190 रन बनते और हमारा स्कोर पर्याप्त नहीं था.
हम नहीं कर पाए पर्याप्त प्रयास
उन्होंने आगे कहा, 'हमने पूरे टूर्नामेंट में अपना जज्बा दिखाया लेकिन खिताब के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर पाए. मेरा मानना है कि यह किसी खास की शुरूआत है. यह उसकी (स्टोक्स) की गलती नहीं है. हम सब एक हैं. हमने जीतों का आनंद लिया है तो हार का दर्द भी साझा करेंगे.