scorecardresearch
 

CWC 2019: किस्मत के भरोसे पाकिस्तान, कीवी कप्तान ने माना अच्छी टीम

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयमसन ने पाकिस्तान को एक बेहतरीन टीम बताया है. बुधवार को पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था. यह न्यूजीलैंड की इस वर्ल्ड कप में पहली हार है.

Advertisement
X
PAK vs NZ, ICC World Cup 2019
PAK vs NZ, ICC World Cup 2019

Advertisement

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया है कि बुधवार को उनकी टीम को एक बेहतर पाकिस्तानी टीम के हाथों हार मिली. पाकिस्तान ने बाबर आजम (नाबाद 101) की शानदार शतकीय पारी की मदद से न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर उसे आईसीसी विश्व कप-2019 में पहली हार को मजबूर किया.

मैच के बाद विलियमसन ने कहा 'एक कठिन विकेट पर अच्छी टीम ने हमें हराया. खराब शुरुआत के बाद हम जिस तरह से उबरे, उससे मैं खुश हूं. जिमी नीशाम और कोलिन ग्रैंडहोम ने बेहतरीन पारियां खेलीं.' न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 237 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से युवा गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने 3 विकेट लिए. इसके बाद पाकिस्तान ने बाबर और हारिस सोहेल के 68 रनों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली.

Advertisement

न्यूजीलैंड के सात मैचों से 11 अंक हैं. यह टीम अभी 10 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर पाकिस्तान के इतने ही मैचों से 7 अंक हैं. यह टीम छठे स्थान पर विराजमान है. न्यूजीलैंड को अब शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और फिर 3 जुलाई को इग्लैंड के साथ खेलना है. पाकिस्तान को अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ना है.

कीवी कप्तान पाकिस्तान को भले ही अच्छी टीम बताएं, लेकिन सच तो यह है कि पाकिस्तान तलवार की धार पर है. बाकी बचे अपने 2 में से एक भी मैच गंवाया तो उसका मौजूदा वर्ल्ड कप का सफर वहीं थम जाएगा. दूसरी तरफ उसने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल कर भी ली तो भी यह पक्का नहीं कि वह सेमीफाइनल में स्थान बना पाएगा.

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न सिर्फ अपने बाकी के दो मैच जीतने होंगे, बल्कि दूसरी टीमों के उन नतीजों के लिए दुआ करनी होगी, जो उसे अंतिम चार में पहुंचा दे. पाकिस्तान को बाकी बचे दो मुकाबले अफगानिस्तान (29 जून) और बांग्लादेश (5 जुलाई) के खिलाफ खेलने हैं.

For latest update  on mobile SMS to 52424 . for Airtel , Vodafone and idea users . Premium charges apply !!

Advertisement
Advertisement