scorecardresearch
 

वेस्टइंडीज के कप्तान डैरेन सैमी को है भारत पर जीत का भरोसा

यह वेस्टइंडीज के 15 खिलाड़ियों और भारत के करोड़ों लोगों के बीच का मैच होने जा रहा है. यह चुनौतीपूर्ण है और हम इसके लिए तैयार हैं. हम जानते हैं कि भारत को उनके घर में हराना हमेशा मुश्किल होता है. लेकिन हमारे ड्रेसिंग रूम में मुख्य ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि हम कितना अच्छा करते हैं.

Advertisement
X
करोड़ों भारतीयों और 15 कैरेबियाई प्लेयर्स के बीच मुकाबला: सैमी
करोड़ों भारतीयों और 15 कैरेबियाई प्लेयर्स के बीच मुकाबला: सैमी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान डैरेन सैमी का कहना है कि उनकी टीम भारत की कड़ी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड टी-20 के दूसरे सेमीफाइनल में उनकी टीम भारत को हराकर फाइनल में पहुंचेगी.

Advertisement

शानदार खिलाड़ी हैं विराट कोहली
2012 में टी-20 वर्ल्ड कप जीत चुके वेस्टइंडीज ने लगातार तीन मैच जीत कर इस बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. हालांकि उन्हें सुपर-10 के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान ने 6 रन से शिकस्त दी थी. फाइनल मैच से पहले सैमी ने कहा, 'विराट से कोई कुछ छीनने नहीं जा रहा है. वह एक शानदार खिलाड़ी है. हम उन्हीं बातों पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो ड्रेसिंग रूम में कर सकते थे. जैसा कि हमने अभी तक प्रतियोगिता में किया है और विजयी रहे हैं. जब हमने नहीं किया तो मैच हार गए हैं. अगर हमने अपनी रणनीति को सही तरीके से लागू किया तो हम मैच जीत सकते हैं.'

करोड़ो भारतीयों और 15 कैरैबियन्स के बीच मुकाबला
सैमी ने आगे कहा, 'यह वेस्टइंडीज के 15 खिलाड़ियों और भारत के करोड़ों लोगों के बीच का मैच होने जा रहा है. यह चुनौतीपूर्ण है और हम इसके लिए तैयार हैं. हम जानते हैं कि भारत को उनके घर में हराना हमेशा मुश्किल होता है. लेकिन हमारे ड्रेसिंग रूम में मुख्य ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि हम कितना अच्छा करते हैं.'

Advertisement

सबने हमें नजरअंदाज किया था
सैमी ने कहा कि वर्ल्ड टी20 से पहले उनकी टीम को नजरअंदाज किया गया. लेकिन टीम की मेहनत रंग लाई है और वह दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब हासिल करने से सिर्फ दो कदम दूर है. उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट से पहले हमारी टी20 टीम को ज्यादा सम्मान नहीं मिला था. हमारी टीम के बारे में काफी कुछ कहा गया जिससे टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के करीब आए'

पूरी दुनिया से लड़कर जीतेंगे हम
सैमी के मुताबिक यह मैच पूरी दुनिया और वेस्टइंडीज की टीम के बीच है. उन्होंने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो 30 के दशक में हैं. टूर्नामेंट में आने से पहले हम लोगों ने एक साल में एक भी टी20 मैच नहीं खेला था. हम सोचते है कि यह पूरे विश्व और हमारे बीच का मुकाबला है. इसे बताने के लिए गुरुवार से बड़ा कोई दिन नहीं होगा. मुझे नहीं लगता कि इस दिन हमारे साथ एक भी भारतीय प्रशंसक होगा.'

दुनिया का बेस्ट बैट्समैन हमारे पास
सैमी ने आगे कहा, 'महेन्द्र सिंह धोनी अच्छे कप्तान हैं. अगर आप दोनों टीमों को देखेंगे तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने का अनुभव है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरी दुनिया में खेल रहे हैं. हमारे पास क्रिस गेल हैं जो दुनिया के बेस्ट टी20 बैट्समैन हैं. उनके रिकॉर्ड खुद उनके शानदार खेल की गवाही देते हैं. भारत के पास विराट कोहली, सुरेश रैना और धोनी जैसे खिलाड़ी हैं तो वहीं हमारे पास भी कई मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं.'

Advertisement

इस साल को बनाएंगे यादगार
वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम ने फरवरी में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में भारत को हराया था. सैमी को उम्मीद है कि उनकी टीम और वेस्ट इंडीज की महिला टीम, युवा खिलाड़ियों की सफलता को दोहरा सकती है. सैमी को लगता है कि वेस्टइंडीज की टीमें इस साल को उनके देशवासियों के लिए यादगार बना देगी. सैमी ने कहा, 'वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम ने पहले वर्ल्ड कप अपने नाम किया. अब पुरुष और महिला टीम भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. अगर दोनों टीमें मुकाबला जीत जाती हैं तो हमारे पास तीन खिताब होंगे और यह साल वेस्टइंडीज के लिए भाग्यशाली होगा.'

Advertisement
Advertisement