श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में छह विकेट की जीत के बाद कहा कि मौजूदा चैंपियन को चुका हुआ मानकर चलना गलत होगा.
श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने ईडन गार्ड्न्स में अपनी टीम की जीत के बाद कहा, ‘हमारी टीम ऐसी है जिसमें कोई भी खिलाड़ी फिनिशर की भूमिका निभा सकता है. हम लंबा रास्ता तय कर सकते हैं. हम जिस तरह की क्रिकेट खेलते हैं वैसे में किसी भी टीम को हरा सकते हैं.’
एशिया कप और फिर वर्ल्ड टी20 के अभ्यास मैचों में हार के बाद श्रीलंका ने दिलशान की नाबाद 83 रन की पारी से शानदार वापसी करके सात गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की.
दिलशान ने कहा, ‘प्रत्येक टीम में सीनियर खिलाड़ी हैं जो अपनी भूमिका निभा सकते हैं, इसको लेकर कोई संदेह नहीं. जिसने भी अच्छी शुरुआत कर ली उसे अच्छी तरह से समापन करना चाहिए. हम आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं.’
इस दौरान दिलशान ने कहा कि अभी संन्यास का विचार उनके दिमाग में नहीं आया. उन्होंने कहा, ‘यदि मैं इसी तरह खेलता रहा तो फिर संन्यास के बारे में नहीं सोचूंगा. मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. मैंने अभी संन्यास के बारे में फैसला नहीं किया है. लेकिन आप कुछ नहीं जानते. किसी अच्छी सुबह जागने के बाद हो सकता है कि मेरी सोच बदल जाए. लेकिन अभी ऐसी कोई योजना नहीं है.’