scorecardresearch
 

ICC ने IPL को बताया बेजोड़, कहा- हम हस्तक्षेप नहीं करना चाहते

The ICC insisted that it will not interfere in the conduct of IPL, saying the world body rather plans to use the Indian domestic league as a benchmark to draft regulations for leagues across the world. मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बयान में कहा कि आईसीसी आईपीएल संचालन में हस्तक्षेप नहीं करेगी.

Advertisement
X
IPL
IPL

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि वह आईपीएल संचालन में हस्तक्षेप नहीं करेगी और इसके बजाय विश्व संस्था की योजना दुनियाभर की लीग के लिए नियमों का मसौदा तैयार करने में भारतीय घरेलू लीग का उपयोग मापदंड के तौर पर करने की है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बयान में कहा, ‘भारतीय मीडिया में रिपोर्ट आई है कि आईसीसी आईपीएल में हस्तक्षेप करने या उसको संचालित करने की कोशिश कर रहा है जो कि सही नहीं हैं. ऐसी कोई बात नहीं है.’

एक समाचार पत्र की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आईपीएल के नीतिगत मामलों में आईसीसी भी अपनी बात रखना चाहती है, जिसे लीग पर नियंत्रण बनाने का प्रयास माना गया. उन्होंने कहा, ‘कार्यकारी अधिकारियों की समिति (सीईसी) और आईसीसी बोर्ड केा पिछले दिनों में सलाह दी गई कि खेल की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर लंबे समय तक बने रहने और ख्याति को सुनिश्चित करने के लिए कार्यकारी समूह की अगुवाई में नियमावली तैयार की जाए.’

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL में मैच देखिए, कैच लपकिए और इनाम में मिलेगा SUV

रिचर्डसन ने आईपीएल के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस ढांचा अनुकरणीय है. उन्होंने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि अभी आईपीएल सहित कुछ बेजोड़ टी-20 लीग चल रहे हैं, जिन्होंने विश्व स्तर पर संचालन के लिए मापदंड तय किए हैं और यह कार्यकारी समूह जब नियमों का मसौदा तैयार करेगा, तो वह इन मापदंडों पर गौर करेगा.'

उन्होंने कहा, 'हमारा प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विश्वभर में हमारे अन्य लीग भी इसी तरह के न्यूनतम मापदंडों का पालन करें और एक निश्चित रूपरेखा के अंतर्गत काम करें.’ रिचर्डसन ने कहा, ‘कार्यकारी समूह आगामी महीनों में नियमावली तैयार करना जारी रखेगा.’

Advertisement
Advertisement