इंग्लिश टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का कहना है कि उनकी टीम बैलेंस है और वह वर्ल्ड टी20 में अपना अटैकिंग गेम जारी रखेगी. गौरतलब है कि वर्ल्ड टी20 के लिए इंग्लैंड को वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप एक में रखा गया है.
हम अटैकिंग गेम जारी रखेंगे
स्टोक्स ने कहा, 'इंग्लैंड ने यूएई में पाकिस्तान को 3-0 से मात दी है. हमने वहां काफी अटैकिंग गेम खेला. जब यह हमारे पक्ष में रहा है तो इसे जारी रखने में क्या हर्ज है?'
हमारे पास बेहतरीन स्पिनर हैं
भारत की पिचों की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर इस युवा क्रिकेटर ने कहा कि इंग्लैंड की टीम के पास आदिल रशीद और अनुभवी मोइन अली जैसे स्पिनर हैं, जो यहां की पिचों पर खेलने के लिए सक्षम हैं.
इस बार काफी अच्छे चांस हैं
टूर्नामेंट में टीम के अवसरों के बारे में बात करते हुए स्टोक्स ने कहा, 'हमारे पास इस बार काफी अच्छे अवसर हैं. हमारे पास जो रूट, इयॉन मोर्गन, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं.'