scorecardresearch
 

गेंदबाजी संयोजन पर धोनी का 'गोलमोल' जवाब

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को महज पांच दिन बाद अपना पहला मैच खेलना है लेकिन गेंदबाजी संयोजन के बारे में खुद कैप्टन कूल एम एस धोनी भी बिल्कुल क्लू लेस नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
MS Dhoni
MS Dhoni

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को महज पांच दिन बाद अपना पहला मैच खेलना है लेकिन गेंदबाजी संयोजन के बारे में खुद कैप्टन कूल एम एस धोनी भी बिल्कुल 'क्लू लेस' नजर आ रहे हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के बाद जब उनसे गेंदबाजी संयोजन को लेकर सवाल किया गया तो वो जवाब देने से कतराते नजर आए.

Advertisement

'देखना होगा कैसा रहेगा गेंदबाजी संयोजन'
धोनी यह कहकर सवाल टाल गए कि हालात को देखकर इस पर फैसला लिया जाएगा. यह पूछने पर कि वर्ल्ड कप में भारत का गेंदबाजी संयोजन क्या होगा, धोनी ने कहा, 'हमें इंतजार करना होगा. हालात और विकेट को देखकर इस पर फैसला लिया जाएगा.' उन्होंने अफगानिस्तान को दूसरे प्रैक्टिस मैच में 153 रन से हराने के बाद कहा, 'मैं चाहता था कि रवींद्र जडेजा और आर अश्विन अपने 10 ओवर करें लेकिन मैं पांच गेंदबाजों को ही आजमाना चाहता था और मुझे सुरेश रैना की जरूरत थी.'

'मैं प्रैक्टिस मैचों का फैन नहीं'
उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले आखिरी प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, 'कुल मिलाकर यह अच्छा मैच था. हमने अच्छी बल्लेबाजी की. रोहित, रैना और रहाणे ने उम्दा पारियां खेली. गेंदबाजी में भी चार पांच ओवर के बाद हमने अच्छा प्रदर्शन किया और रिवर्स स्विंग भी मिली.' अपनी फॉर्म में बारे में धोनी ने कहा, 'मैं प्रैक्टिस मैचों का फैन नहीं हूं लेकिन क्रीज पर कुछ और समय बिताना अच्छा होता.'

Advertisement

'जडेजा ने काफी मेहनत की है'
वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा, 'मैं फिलहाल लेग ब्रेक पर ध्यान दे रहा हूं. एक ही तरह की गेंदबाजी नहीं की जा सकती क्योंकि सर्कल में पांच फील्डर होते हैं. रवींद्र जडेजा के बारे में उन्होंने कहा, 'जडेजा को 10 ओवर गेंदबाजी करते देखकर अच्छा लगा. वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहा है. उसने नेट पर काफी मेहनत की है.'

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement