ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क को भरोसा है कि उनकी टीम एशेज सीरीज जीत लेंगे, क्लार्क ने ये भरोसा केंट के खिलाफ अभ्यास मैच में जीत के बाद दिखाया. इंग्लैंड दौरे पर आई कंगारू टीम का ये पहला मैच था और इस मैच में मिली जीत से क्लार्क काफी उत्साहित हैं.
एससेक्स से होगा अगला मैच
पांच मैचों की एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले टीम को एक और चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है जो कि बुधवार से शुरू हो रहा है और इस मैच में ऑसीज के सामने होगी एससेक्स की टीम. टीम के अच्छे प्रदर्शन से खुश क्लार्क ने मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भरोसा जताया कि टीम की ये फॉर्म एशेज में भी जारी रहेगी और 2001 के बाद वो पहली बार इंग्लैंड में एशेज जीतेंगे.
कंगारुओं ने किया शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हुई पिछली एशेज को ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से जीता था. इससे पहले केंट के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मार्श बंधुओं और स्टीव स्मिथ के शतकों तथा क्रिस रोजर्स और शेन वॉटसन की ठोस बल्लेबाजी और माइकल जॉनसन तथा रेयान हैरिस की दमदार गेंदबाजी के दम पर केंट को 255 रनों से हरा दिया.
पत्रकारों से बोले क्लार्क, जीतेंगे हम
मैच के बाद क्लार्क ने पत्रकारों से कहा,'इस मैच से बहुत सी सकारात्मक बातें सामने आई हैं, सबसे पहली तो हमारी जीत है. और इंग्लैंड में आने के बाद से पहली जीत हासिल करना एक टीम के तौर पर हमारे लिए बहुत जरूरी था. इसके साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी खिलाड़ियों को वो सब मिला जिसकी उन्हें जरूरत थी, यह एक अच्छी शुरुआत है और अब हमें एससेक्स के साथ खेलना है जिसमें हम ऐसे ही परिणाम की आशा करते हैं.'क्लार्क ने आगे कहा,'हम पहले टेस्ट मैच के लिए परफेक्ट बैलेंस वाली टीम के साथ उतरना चाहते हैं. मुझे हमेशा से से भरोसा रहा है कि एक टीम के लिहाज से किसी भी दौरे पर होने वाले मैचों में जीत बहुत ही जरूरी होती है क्योंकि इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. तो वहीं व्यक्तिगत तौर पर बल्लेबाजों के लिए बल्ले से और गेंदबाजों के लिए बैट से बेहतर प्रदर्शन करना भी मायने रखता है. आपने देखा होगा कि हमने मैच की दूसरी पारी में अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किए थे लेकिन फिर भी हमें इस मैच से मनचाहा नतीजा मिला.' इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतना हर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का सपना होता है और जाहिर है कि क्लार्क इससे अछूते नहीं हैं. लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि क्लार्क का ये सपना पूरा हो पाएगा या नहीं.