scorecardresearch
 

वकार को श्रीलंका से वनडे सीरीज जीतने का भरोसा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस को यकीन है कि पाक टीम आगामी वनडे सीरीज में श्रीलंका को हराने में सक्षम है.

Advertisement
X
वकार यूनिस (फाइल फोटो)
वकार यूनिस (फाइल फोटो)

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस को यकीन है कि पाक टीम आगामी वनडे सीरीज में श्रीलंका को हराने में सक्षम है. वकार के मुताबिक, 'पिछले एक दशक से लंकाई बैटिंग के आधार रहे महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के सन्यास के चलते हमारी टीम बढ मनोबल साथ लंका के खिलाफ खेलने उतरेगी और इसके चलते श्रीलंका से पांच मैचों की वनडे सीरीज में हमारी जीत के ज्यादा मौके बन रहे हैं. जब टीम के दो बड़े खिलाड़ी एकसाथ बाहर हो जाते हैं तो टीम को फिर से संभलने में वक्त लगता है.'

Advertisement

हालांकि वकार ने साफ किया कि वो श्रीलंका की टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं क्योंकि, श्रीलंका क्रिकेट अपने घर में बहुत अच्छा खेलती है उनके पास अभी भी चोटी के क्रिकेटर हैं. वकार ने कहा, 'श्रीलंका की वनडे टीम अभी पुनर्निमाण के दौर से गुजर रही है इसलिए हमें भरोसा है कि हमारी टीम पांच में से तीन एकदिवसीय मैच जीतने के साथ ही अगले साल होने वाले चैम्पियंस ट्राफी के लिए क्वालीफाई भी कर लेगी.'

वकार ने अपनी टीम के तेज गेंदबाजों की फिटनेस को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि पिछले कुछ वक्त से हमारे तेज गेंदबाजों को फिटनेस से संबंधित काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. जिससे उबरने के बाद हम सईद अजमल के स्थान को भरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिन्होंने पिछले तीन-चार सालों में सीमित ओवर के खेल में हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वकार ने आगे कहा कि वह श्रीलंका दौरे को लेकर काफी सकारात्मक हैं क्योंकि प्रभावी गेंदबाज नहीं होने के बावजूद उनका बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है.
- इनपुट भाषा

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement