पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इन खबरों को खारिज किया है कि वह भारत के साथ भारत की सरजमीं पर द्विपक्षीय संबंध दोबारा शुरू करने को तैयार है. पीसीबी ने साफ कर दिया है कि बीसीसीआई के साथ जिस सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं उसके मुताबिक पहली सीरीज जब भी होगी, यूएई में होगी.
भारतीय मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट थी कि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि पाकिस्तान भारत में खेलना चाहता है और भारत को इस सीरीज के लिए तटस्थ घरेलू मैदान बनाना चाहता है जिसके बाद पीसीबी ने रविवार को यह बयान जारी किया. बयान में कहा गया, 'भारतीय मीडिया में इस तरह की अटकलें हैं जिनमें सुझाव दिया जा रहा है कि पीसीबी यूएई में घरेलू सीरीज की जगह दिसंबर में भारत आने पर सहमत है. पीसीबी स्पष्ट करना चाहता है कि वह बीसीसीआई के साथ हुए एमओयू को लेकर प्रतिबद्ध है जिसमें भारत इस साल दिसंबर में यूएई में भारत-पाक सीरीज खेलने को तैयार है.'
इसके मुताबिक, 'एमओयू में साफ तौर पर कहा गया है कि यह सीरीज यूएई या आपस में सहमत स्थल पर खेली जाएगी. बीसीसीआई ने किसी वैकल्पिक स्थल का प्रस्ताव नहीं रखा है और हाल में भारत में चर्चा के दौरान पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान या बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर ने ऐसा कोई मुद्दा नहीं उठाया.'