scorecardresearch
 

अपनी घरेलू सीरीज भारत से कतई नहीं खेलेगा PAK: पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इन खबरों को खारिज किया है कि वह भारत के साथ भारत की सरजमीं पर द्विपक्षीय संबंध दोबारा शुरू करने को तैयार है.

Advertisement
X
शहरयार खान
शहरयार खान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इन खबरों को खारिज किया है कि वह भारत के साथ भारत की सरजमीं पर द्विपक्षीय संबंध दोबारा शुरू करने को तैयार है. पीसीबी ने साफ कर दिया है कि बीसीसीआई के साथ जिस सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं उसके मुताबिक पहली सीरीज जब भी होगी, यूएई में होगी.

Advertisement

भारतीय मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट थी कि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि पाकिस्तान भारत में खेलना चाहता है और भारत को इस सीरीज के लिए तटस्थ घरेलू मैदान बनाना चाहता है जिसके बाद पीसीबी ने रविवार को यह बयान जारी किया. बयान में कहा गया, 'भारतीय मीडिया में इस तरह की अटकलें हैं जिनमें सुझाव दिया जा रहा है कि पीसीबी यूएई में घरेलू सीरीज की जगह दिसंबर में भारत आने पर सहमत है. पीसीबी स्पष्ट करना चाहता है कि वह बीसीसीआई के साथ हुए एमओयू को लेकर प्रतिबद्ध है जिसमें भारत इस साल दिसंबर में यूएई में भारत-पाक सीरीज खेलने को तैयार है.'

इसके मुताबिक, 'एमओयू में साफ तौर पर कहा गया है कि यह सीरीज यूएई या आपस में सहमत स्थल पर खेली जाएगी. बीसीसीआई ने किसी वैकल्पिक स्थल का प्रस्ताव नहीं रखा है और हाल में भारत में चर्चा के दौरान पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान या बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर ने ऐसा कोई मुद्दा नहीं उठाया.'

Advertisement
Advertisement