scorecardresearch
 

क्रिकेटरों का विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं: आईसीसी

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केर्न्‍स के खिलाफ मैच फिक्सिंग सबूतों के मामले में आईसीसी के लापरवाहीपूर्ण रवैये की निंदा करने वाले ब्रेंडन मैकलम के बयान से स्तब्ध आईसीसी ने कहा कि वह अपनी भ्रष्टाचार निरोधक गतिविधियों की समीक्षा करके क्रिकेटरों का विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद

Advertisement

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केर्न्‍स के खिलाफ मैच फिक्सिंग सबूतों के मामले में आईसीसी के लापरवाहीपूर्ण रवैये की निंदा करने वाले ब्रेंडन मैकलम के बयान से स्तब्ध आईसीसी ने कहा कि वह अपनी भ्रष्टाचार निरोधक गतिविधियों की समीक्षा करके क्रिकेटरों का विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रही है.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने सोमवार को एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट लेक्चर में भ्रष्टाचार से जुड़े मसलों को लेकर आईसीसी के रवैये की निंदा की थी. आईसीसी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में मैकलम के योगदान का सम्मान करती है.

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘आईसीसी ने दो साल पहले ब्रेंडन मैकलम की तारीफ की थी और अभी भी करती है जिसने क्रिकेट में भ्रष्टाचार के खिलाफ साहसिक और सैद्धांतिक रुख अपनाया. उसके गोपनीय बयान लीक होने को लेकर नाराजगी आईसीसी समझती है.’ उन्होंने कहा, ‘जांच से साबित हो गया कि लीक आईसीसी से नहीं हुआ था लेकिन मूल स्रोत का पता नहीं चल सका है. आईसीसी पूरे उपाय कर रही है कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होने पाए.’

Advertisement
Advertisement