England vs West Indies: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान कर दिया गया है. सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और तेज गेंदबाज एंडरसन फिलिप को चार दिवसीय घरेलू प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत के बाद टीम में शामिल किया गया है. वहीं रोस्टन चेज समेत कुछ खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हुई है.
जहां कैंपबेल ने अब तक 15 टेस्ट मैचों में 23.70 की औसत से रन बनाए हैं, कैंपबेल ने पिछले हफ्ते बारबाडोस के खिलाफ जमैका के लिए 127 रनोंं की पारी खेली थी. वहीं त्रिनिदाद के तेज गेंदबाज फिलिप वेस्टइंडीज चैंपियनशिप के दो राउंड के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अगर फिलिप एकादश में चुने जाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में उनका पदार्पण होगा.
चेज-होप-कॉर्नवाल शामिल नहीं
रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, शाई होप, जेरेमी सोलोजानो और जोमेल वाॉरिकन को टीम में शामिल नहीं किया गया है. पिछले साल नवंबर-दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में ये पांचों खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे. तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण स्क्वॉड का है नहीं हैं.
चेज और होप दोनों का टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. जुलाई 2020 में इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत के बाद से पिछली 21 टेस्ट पारियों में चेस का बल्ले से औसत 14.95 है. जबकि होप का इसी दौरान 14 पारियों में औसत 16.28 का रहा.
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने 1-4 मार्च तक कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के लिए 12 सदस्यीय प्रेसिडेंट्स इलेवन टीम का चयन किया. शेन डाउरिच, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में लेवर्ड द्वीप समूह के खिलाफ बारबाडोस के लिए 86 रन बनाए थे, टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं ऑलराउंडर रेमन रीफर उनके डिप्टी होंगे.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण के दौरान चोटिल हुए सोलोजानो बोर्ड अध्यक्ष एकादश के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जबकि डेवोन थॉमस को भी इस सत्र में अपनी तीन फर्स्ट क्लास पारियों में दो अर्धशतक और एक शतक लगाने के बाद टीम में शामिल किया गया है.
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नक्रमाह बोनर, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, वीरासामी पेरमॉल, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जायडेन सील्स.
बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम: शेन डाउरिच (कप्तान/विकेटकीपर), रेमन रीफर (उप-कप्तान), कॉलिन आर्चीबाल्ड, एलिक अथ कीसी कार्टी, ब्रायन चार्ल्स, शेरमोन लुईस, प्रेस्टन मैकस्वीन, शायने मोसेली, जेरेमी सोलोजानो, शमर स्प्रिंगर, डेवोन थॉमस.