scorecardresearch
 

ENG vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 विकेट से मैच हारी इंग्लैंड, वसीम जाफर ने लिए मज़े

इंग्लैंड का कैरिबियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार और लंबा हो गया है. आखिरी बार इंग्लैंड ने साल 2004 में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था.

Advertisement
X
West Indies Team (twitter)
West Indies Team (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विंडीज ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी
  • टेस्ट सीरीज पर 1-0 से किया कब्जा

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को संट जॉर्ज में आयोजित तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी मात दे दी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. दोनों टीमों के बीच पहले दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे थे. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा और ऑलराउंडर काइल मेयर्स रहे.

Advertisement

दूसरी पारी में इंग्लैंड 120 पर ढेर

इंग्लैंड ने रविवार सुबह अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 103 रन से आगे बढ़ाई और 17 रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवाए. क्रिस वोक्स (19) दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे. केमार रोच ने जेसन होल्डर के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया. वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में काइल मेयर्स ने 18 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि केमार रोच ने 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

वेस्टइंडीज को मिला 28 रनोंं का लक्ष्य

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 28 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 20 और जॉन कैंपबेल छह रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले मेजबान वेस्टइंडीज ने डा सिल्वा के नाबाद 100 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे और उसे पहली पारी के आधार पर 93 रन की बढ़त मिली थी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाए थे.

Advertisement

इंग्लैंड की हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी मजे लिए. जाफर ने ट्वीट किया, 'इंग्लैंड 120 ऑल आउट!  क्या हुआ माइकल वॉन. क्या यह अतिरिक्त आदमी आईपीएल के कारण अनुपलब्ध था या कोई और कारण. दरअसल पिछले साल इंग्लैंड के लिए जो रूट और रोरी बर्न्स के बाद सर्वाधिक रन अतिरिक्त (extras) के जरिए आए थे.

अपना पहला टेस्ट शतक बनाने वाले जोशुआ डा सिल्वा प्लेयर ऑफ द मैच और क्रेग ब्रेथवेट प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. इस हार के साथ ही इंग्लैंड का कैरिबियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार और लंबा हो गया है. आखिरी बार इंग्लैंड ने साल 2004 में वेस्टइंडीज को उसी की जमीं पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से मात दी थी.



 

Advertisement
Advertisement