टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज को अप्रत्याशित सफलता मिली है. वेस्टइंडीज ने पिछले छह सालों में पहली बार इंग्लैंड पर जीत हासिल की है. उसने इंग्लैंड को सीरीज के अंतिम टेस्ट में 5 विकेट से हराया. टूटती हुई पिच पर गजब का संघर्ष करते हुए तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.
इस जीत के हीरो रहे ब्लैकवुड जिन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया. ब्लैकवुड ने दूसरी पारी में नाबाद 47 रन बनाए और ब्रावो के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई. ब्लैकवुड ने पहली पारी में भी सर्वाधिक 85 रन बनाए थे. पहली पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम केवल 189 रनों पर सिमट गई. ब्लैकवुड के अलावा दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर चंद्रपॉल थे जिन्होंने 25 रन जोड़े.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में 123 रन पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज को 192 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने डेरेन ब्रावो और जरमेन ब्लैकवुड के बीच पांचवें विकेट की 108 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 194 रन बनाकर हासिल कर लिया. ब्रावो ने अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद 82 रन बनाए. टीम जब जीत से चार रन दूर थी तब ब्रावो ने बेन स्टोक्स की गेंद को पुल करने की कोशिश में मिड आफ पर स्टुअर्ट ब्रॉड को कैच थमाया. उन्होंने 148 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के मारे. ब्लैकवुड ने ऑफ स्पिनर मोईन अली के अगले ओवर में छक्का जड़कर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई.
ब्रावो और ब्लैकवुड ने उस समय अहम शतकीय साझेदारी की जब टीम 80 रन पर चार विकेट गांवने के बाद संकट में थी. इससे पहले इंग्लैंड की टीम सुबह पांच विकेट पर 39 रन से आगे खेलने उतरी और उसकी दूसरी पारी 42.1 ओवर में 123 रन पर सिमट गई. जोस बटलर ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए जबकि बेन स्टोक्स ने 32 रन का योगदान दिया. बटलर और जेम्स एंडरसन (02) ने अंतिम विकेट के लिए 25 रन जोड़कर दूसरी पारी में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
जेसन होल्डर, जिरोम टेलर और वीरास्वामी पेरमल ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में कप्तान एलिस्टेयर कुक ने शतक जड़ा जबकि जेम्स एंडरसन ने 6 विकेट चटकाए.
मैच रिकॉर्ड
2009 के बाद यह इंग्लैंड पर मिली वेस्टइंडीज की पहली टेस्ट जीत है. साथ ही पिछले 30 टेस्ट मैचों में केवल तीसरी जीत. इतना ही नहीं ऐसा पांचवीं बार हुआ है जब वेस्टइंडीज ने अंतिम टेस्ट को जीतकर किसी सीरीज में बराबरी की है. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 200 रनों से कम का स्कोर (189) खड़ा किया था इसके बावजूद वो टेस्ट जीतने में कामयाब रही, ऐसा 2013 के बाद पहली बार हुआ. साथ ही वेस्टइंडीज की टीम इस तरह अब तक 13 टेस्ट जीत चुकी है.