scorecardresearch
 

India Vs West Indies 2nd T20 Score Update: बैटिंग का बुरा हाल, बॉलिंग भी बेअसर... वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 में लगातार हार का शर्मनाक रिकॉर्ड बना गई टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है. पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने एक और कमाल कर दिया है. दरअसल, विंडीज ने क्रिकेट इतिहास में पहली भारतीय टीम को टी20 की द्विपक्षीय सीरीज में लगातार 2 मैचों में हराया है.

Advertisement
X
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज. (@BCCI)
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज. (@BCCI)

India Vs West Indies 2nd T20 Score Update: वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम के सामने अब टी20 सीरीज गंवाने की नौबत आ गई है. 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है. वेस्टइंडीज ने लगातार शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

Advertisement

इसी के साथ वेस्टइंडीज ने एक और कमाल कर दिया है. दरअसल, विंडीज ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारतीय टीम को टी20 की द्विपक्षीय सीरीज में लगातार 2 मैचों में हराया है. इससे पहले तक कभी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम टी20 सीरीज में लगातार 2 मैच नहीं हारी थी.

पिछली 5 टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया

इस सीरीज से पहले तक टी20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा. दोनों टीमों के बीच हुई पिछली 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने 6 जीतीं, जबकि 2 में उसे हार मिली है. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 2016 और 2017 में लगातार 2 सीरीज जीती थीं.

उसके बाद से भारतीय टीम ने लगातार वेस्टइंडीज को 5 टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी है. इन सभी सीरीज के दौरान कभी भी वेस्टइंडीज लगातार दो मैचों में भारत को हरा नहीं सका था. यह पहली बार है, जब उसे यह सफलता मिली है.

Advertisement

भारत और विंडीज के बीच टी20 सीरीज का हाल

कुल सीरीज: 8
भारत जीता: 6
विंडीज जीता: 2

भारत और विंडीज के बीच टी20 मैचों में हेड-टु-हेड

कुल टी20 मैच: 27
भारत जीता: 17
विंडीज जीता: 9
बेनतीजा: 1

वेस्टइंडीज ने 8 विकेट गंवाकर मैच जीता

बता दें कि 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला गया, जिसमें 153 रनों के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 8 विकेट पर 155 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए निकोलस पूरन ने 40 गेंदों पर सबसे ज्यादा 67 रन बनाए. उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 22 और रोवमैन पॉवेल ने 21 रन बनाए. 

भारतीय टीम के लिए कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 19 रन देकर 2 विकेट निकाले. अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली.

भारतीय टीम ने बनाए थे 152 रन

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे. तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों पर 51 रन बनाए. यह उनकी इंटरनेशनल करियर में पहली फिफ्टी रही. उनके अलावा ईशान किशन ने 27 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 24 रन बनाए. विंडीज के लिए अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए.

Advertisement

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ.

 

Advertisement
Advertisement