वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख डेव कैमरून ने क्रिस गेल को संन्यास लेने की सलाह देने वाले एक ट्वीट को रिट्वीट कर दिया, जिसको लेकर पहले ही विवादों से घिरा कैरेबियाई क्रिकेट एक और विवाद में उलझ गया. हालांकि गलती का अहसास होने के बाद कैमरून ने ट्वीट करके माफी भी मांग ली और पुराने ट्वीट हो हटा दिया.
No offense intended. Full apologies extended. Rally round the West Indies
— President Cameron (@davec51) February 21, 2015
गेल पिछली 20 वनडे पारियों से शतक नहीं लगा पाए हैं और जब पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को वह केवल चार रन बनाकर आउट हुए तो एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, 'गेल चले गए. रन नहीं बना पाए. उन्हें संन्यास का पैकेज सौंप देना चाहिए. वह लगातार नाकाम और अपनी लोकप्रियता के दम पर टीम में नहीं रह सकते हैं.' कैमरून ने इसे जानबूझकर रिट्वीट कर दिया, जिसको लेकर बवाल मच गया.WIPA ने कैमरून को सुनाई खरी खेटी
वेस्टइंडीज क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन (WIPA ) ने कैमरून पर जमकर भड़ास निकाली. WIPA ने बयान में कहा, WIPA वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरून के हमारे सदस्य क्रिस गेल के संबंध में एक प्रशंसक के नकारात्मक ट्वीट को रिट्वीट करने से बेहद निराश है. कैमरून ने मैच के बीच में यह रिट्वीट किया, जो किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है.
-इनपुट भाषा से