scorecardresearch
 

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज सीरीज पर कोरोना का खतरा, 5 और मामले से मचा हड़कंप

वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी और दो सहयोगी स्टाफ के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मौजूदा पाकिस्तान दौरा खटाई  में पड़ता नजर आ रहा है.

Advertisement
X
Pakistan vs west indies (File Photo)
Pakistan vs west indies (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 सीरीज में पाकिस्तान को अजेय बढ़त
  • आखिरी और तीसरी टी-20 16 दिसंबर को
  • 18 दिसंबर से खेली जाएगी वनडे सीरीज

वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी और दो सहयोगी स्टाफ के कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मौजूदा पाकिस्तान दौरा खटाई  में पड़ता नजर आ रहा है. विकेटकीपर शाइ होप, बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और हरफनमौला जस्टिन ग्रीव्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराई गई ताजा जांच में संक्रमित पाए गए. सहायक कोच रॉडी एस्टविक और टीम डॉक्टर अक्षय मानसिंह भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, ‘तीनों खिलाड़ी आगामी मैच नहीं खेल सकेंगे और पांचों व्यक्ति पृथकवास में रहेंगे.य चिकित्सा अधिकारी उनकी देखरेख करेंगे. उन्हें 10 दिन या आरटी पीसीआर जांच नेगेटिव आने तक पृथकवास में रहना होगा.’

वेस्टइंडीज के अब छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं, जबकि डेवोन थॉमस उंगली में चोट के कारण बाहर हो गए हैं. दोनों बोर्ड के अधिकारी गुरुवार को बैठक करके मौजूदा सीरीज के भविष्य पर फैसला लेंगे.

पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढत ले ली है. तीसरा मैच गुरुवार को हाना है जिसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल और हरफनमौला रोस्टन चेस तथा काइल मायेर्स भी कोरेाना संक्रमण के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे.

पाकिस्तान को टी20 सीरीज में अजेय बढ़त

Advertisement

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 13 दिसंबर से टी20 और वनडे की सीरीज शुरू हुई. अब तक दोनों टीम के बीच सिर्फ 2 ही टी20 मैच खेले गए, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की. इस तरह मेजबान ने टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा टी-20 16 दिसंबर को ही खेला जाना है. इसके बाद दोनों टीम के बीच 18 दिसंबर से तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी. दोनों सीरीज के सभी 6 मैच कराची में ही खेले जाने हैं.

Advertisement
Advertisement