तेज गेंदबाज केमार रोच और कप्तान जेसन होल्डर ने फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन दस विकेट से बड़ी जीत दिलाई. इंडीज ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. उसने बारबाडोस में पहले टेस्ट मैच में भी 381 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार से सेंट लूसिया में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज ने डेरेन ब्रावो की 50 रनों की धीमी, लेकिन उपयोगी पारी की मदद से अपनी पहली पारी में 306 रन बनाकर 119 रनों की बढ़त हासिल की. पहली पारी में 187 रन बनाने वाले इंग्लैंड की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी नाकाम रही और उसकी पूरी टीम 132 रनों पर ढेर हो गई. रोच और होल्डर दोनों ने चार-चार विकेट चटकाए.
Another excellent display from the Windies bowling attack helped the home side to a famous ten-wicket win in Antigua.#WIvENG REPORT ➡️https://t.co/EKcWAlvrFu pic.twitter.com/bG1pkJ2Civ
— ICC (@ICC) February 2, 2019
इस तरह से वेस्टइंडीज को 14 रनों का लक्ष्य मिला. सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (नाबाद पांच) और जॉन कैंपबेल (नाबाद 11) ने केवल 2.1 ओवर में अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. कैंपबेल ने जेम्स एंडरसन पर मिडविकेट पर विजयी छक्का लगाया और स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रनों पर पहुंचाया.
यह 1994 के बाद पहला अवसर है, जब कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड को लगातार टेस्ट मैचों में हराया. होल्डर ने बाद में कहा, ‘हम जीत के लिए भूखे हैं. यह टीम पिछले कुछ समय से एक साथ है ओर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. हमने पिछले साल का अंत जिस तरह से किया थ वह निराशाजनक था और हर कोई चीजों को बदलने के लिये प्रतिबद्ध था.’
WINDIES TAKE THE SERIES!
John Campbell smashes a six to seal a thumping ten-wicket win in Antigua. What a moment for the Windies, led so brilliantly by Jason Holder. #WIvENG SCORECARD ➡️ https://t.co/mNz3BBasXx pic.twitter.com/53VQPCKURx
— ICC (@ICC) February 2, 2019
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा, ‘यह निराशाजनक है. हमें फिर से करारी शिकस्त मिली और इसे पचा पाना बहुत मुश्किल है. गेंदबाजी में हमने कड़ी मेहनत की, लेकिन 200 से कम स्कोर बनाने पर आप जीत दर्ज नहीं कर सकते.’
मैन ऑफ द मैच रोच (52 रन देकर चार और मैच में 82 रन देकर आठ विकेट) और होल्डर (43 रन देकर चार) ने इंग्लैंड की पारी समेटने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन उनके साथी तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ के योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता है.
जोसेफ ने सुबह अपनी मां शेरोन के निधन के बावजूद खेलना जारी रखा और 12 रन देकर दो विकेट निकाले. उन्होंने रूट और सलामी बल्लेबाज जो डेनली के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 24 रन बनाए.