शुक्रवार को नॉटिंघम में चली कैरेबियाई आंधी ने पाकिस्तानी टीम को ध्वस्त कर दिया. बीते कुछ वर्षों से वेस्टइडीज की टीम इसी तरह की रही है जो कभी भी, कहीं भी, किसी भी टीम को हैरान कर जीत हासिल कर सकती है. अपने घर में इंडीज ने इसी साल टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को मात दी थी और यहीं से टीम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला.
वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप-2019 में पाकिस्तान को 218 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान का तूफानी आगाज किया. पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद इंडीज ने शॉर्ट पिच गेंदों से कहर बरपाया और उसकी पूरी टीम को केवल 21.4 ओवरों में 105 रनों पर ढेर कर दिया. और इसके बाद उसने 13.4 ओवरों में 3 विकेट पर 108 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
WC: पहले ही मैच में इंडीज ने PAK को पिलाया पानी, बना शर्मनाक रिकॉर्ड
ऐसा नहीं था कि ट्रेंटब्रिज की पिच में कुछ गड़बड़ी थी. इंग्लैंड ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे और हाल में पाकिस्तान ने भी यहां एक मैच में 7 विकेट पर 340 रन का स्कोर खड़ा किया था.
दरअसल, पाकिस्तान का बुरा हाल कैरेबियाई तेज गेंदबाजों ने किया, जिन्होंने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया. शॉर्ट पिच गेंदों से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशानी में डाला, जिनका शॉट का चयन बेहद खराब था. एक समय पाक का स्कोर 4 विकेट पर 75 रन था, लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
Earlier this morning, West Indies started their day with a Sheldon Cottrell salute! 🙌
The paceman took the first wicket of #CWC19 for the #MenInMaroonhttps://t.co/5SJXfYj8km
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 31, 2019
वेस्टइंडीज की तरफ से सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए. ओशाने थॉमस ने 27 रन देकर 4 और कप्तान जेसन होल्डर ने 42 रन देकर 3 विकेट झटके. लेकिन वह ऑलराउंडर आंद्रे रसेल थे, जिन्होंने 3 ओवरों में 4 रन देकर 2 विकेट हासिल कर पाकिस्तान का शीर्ष क्रम झकझोरा. शेल्डन कोटरेल ने 18 रन के एवज में एक विकेट हासिल किया. मजे की बात है कि विकेटकीपर शाई होप ने चार कैच लपके.
मौजूद वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के इस 'मारक' प्रदर्शन ने दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. इसी टीम ने 2012 में और 2016 में सभी को हैरान करते हुए दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीते थे. वेस्टइंडीज में इस बात का दम तो है ही कि वह कुछ भी कर सकती है. वेस्टइंडीज में जीत की ऐसी ही भूख दिखी तो, वह दिन दूर नहीं जब दो बार की विश्व विजेता (1975 और 1979 ) टीम के सिर फिर वर्ल्ड कप का ताज सजेगा.
रोचक फैक्ट-
वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेल रहे गेल ने अपनी 50 रनों की पारी में तीन छक्के लगाए और इस तरह हर चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट में अपने छक्कों की संख्या 40 पर पहुंचाई.
50 runs
34 balls
6 fours
3 sixes@henrygayle began his #CWC19 campaign in style with a quick fifty in West Indies' opener against Pakistan. https://t.co/ct1k9kmKkw
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 31, 2019
गेल यूं ही नहीं 'सिक्सर किंग'-
- वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के (40)
- टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के (60)
- आईपीएल में सर्वाधिक छक्के (326)
- टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के (105)
- ओवरऑल टी-20 में सर्वाधिक छक्के (941)
- इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+ टी-20 इंटरनेशनल) में सबसे ज्यादा छक्के (520)