scorecardresearch
 

युवराज सिंह ने कुछ यूं जीता इस कैरेबियाई का दिल, दिया ये तोहफा

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह चौथे वनडे से बाहर थे. इस दौरान उन्होंने डेरेन ब्रावो से मुलाकात की और उन्हें एक खास तोहफा भी दिया.

Advertisement
X
युवराज सिंह डेरेन ब्रावो को बल्ला गिफ्ट करते हुए
युवराज सिंह डेरेन ब्रावो को बल्ला गिफ्ट करते हुए

Advertisement

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2- 1 से आगे चल रही है. भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि चौथे वनडे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह चौथे वनडे से बाहर थे. इस दौरान उन्होंने डेरेन ब्रावो से मुलाकात की और उन्हें एक खास तोहफा भी दिया.

मैदान के बाहर भारतीय क्रिकेटर वेस्टइंडीज के बीचों, पूल्स में अपने समय गुजार रहे हैं. इसके अलावा वे कुछ वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के घरों में भी जा रहे हैं. युवराज सिंह जो चौथे वनडे में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए गए वह कैरिबियाई सरजमीं पर अपनी फाउंडेशन चैरिटी यूवीकैन को प्रमोट करते नजर आए.

युवराज की एक इंस्टाग्राम फोटो वायरल हो रही है जो चौथे वनडे के टेस्ट सेशन के दौरान ली गई होगी. इस फोटो में युवराज अपना यूवीकैन का बैट वेस्टइंडीज के डेरेन ब्रावो को उपहार के रूप में देते नजर आ रहे हैं. ब्रावो मौजूदा सीरीज में वेस्टइंडीज टीम के सदस्य नहीं हैं.

Advertisement

 

Yuvi paaji gifted his bat to Darren Bravo! ❤️😇

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvrajsinghfc) on

 

मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. ऐसे में सीरीज का आखिरी वनडे का परिणाम ये निर्धारित करेगा कि टीम इंडिया ये सीरीज जीतेगी कि नहीं. युवराज सिंह चौथे वनडे में हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण नहीं खेले थे. इस मैच में उनकी जगह दिनेश कार्तिक खेले थे.

युवराज सिंह पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी अर्धशतक चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था. हालांकि, कप्तान विराट कोहली उन्हें लगातार समर्थन दे रहे हैं और वह उन्हें कुछ खराब पारियों के चलते टीम से बाहर नहीं करना चाहते.

 

Advertisement
Advertisement