scorecardresearch
 

West Indies Tour of Netherlands: WI Vs NED: नीदरलैंड्स जाएगी कीरोन पोलार्ड की टीम, जानें दौरे का पूरा शेड्यूल

यह पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स एक द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में भिड़ेंगे.  इससे पहले दोनों टीमों ने केवल मल्टी-टीम सीरीज में भाग लिया है.

Advertisement
X
WI Cricket Team (bcci)
WI Cricket Team (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली बार NED का दौरा करेगी विंडीज टीम
  • दौरे पर आयोजित होंगे तीन वनडे मुकाबले

West Indies Tour of Netherlands: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए नीदरलैंड्स का दौरा करने जा रही है. यह एकदिवसीय सीरीज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जाए,  जहां 2023 विश्व कप में ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन के लिए सात स्पॉट बचे हुए हैं.

Advertisement

मेजबान होने के नाते भारत पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुका है. वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स के बीच तीनों मैच 31 मई से 4 जून के बीच अम्सतेलवीन के वीआरए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे.

यह पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स एक द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में भिड़ेंगे.  इससे पहले दोनों टीमों ने केवल मल्टी-टीम सीरीज में भाग लिया है. पहली बार 2007 में चतुष्कोणीय श्रृंखला में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं. फिर  2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ. इन दोनों ही मौकों पर वेस्टइंडीज की जीत हुई थी.

CWI के सीईओ ने जताई खुशी

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, 'हम आईपीएल के तुरंत बाद इस सीरीज को आयोजित कराने के लिए केएनसीबी (रॉयल डच क्रिकेट एसोसिएशन) में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. अब हम मैच कार्यक्रम की घोषणा करने में सक्षम हैं. पहली बार नीदरलैंड्स का दौरा करना रोमांचक होने वाला है. यह एक छोटा दौरा है, लेकिन हम नीदरलैंड्स में प्रशंसकों के लिए क्रिकेट का एक शानदार सप्ताह होने का वादा करते हुए मनोरंजक मुकाबले की उम्मीद करते हैं.'

Advertisement

 केएनसीबी के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर रोलैंड लेफेब्रे ने कहा, 'केएनसीबी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नीदरलैंड्स में वापस एक बार फिर स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित है. पिछली बार टीम ने 1991 में हमारे देश का दौरा किया था, जिसमें 55 ओवरों के दोस्ताना मुकाबले हुए. उस दौरान टीम में रिचर्ड्स, हेंस, एम्ब्रोस और मार्शल जैसे दिगगज मौजूद थे. ये मैच डच टीम के लिए विश्व कप सुपर लीग मे दूसरी घरेलू सीरीज होगी. हम एक महान कैरेबियन स्टाइल प्रतियोगिता के लिए तत्पर हैं.'

विंडीज के नीदरलैंड्स दौरे का शेड्यूल: 
पहला वनडे- 31 मार्च
दूसरा वनडे- 2 जून
तीसरा वनडे- 4 जून



 

Advertisement
Advertisement