West Indies announce 13-man squad for 1st Test vs Team India No Gudakesh, Cornwall returns, 2 uncapped players named: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में दो अनकैप्ड बैटर्स को भी शामिल किया है, वहीं 'सबसे वजनदार खिलाड़ी' स्पिनर रहकीम कॉर्नवॉल (Rahkeem Cornwall) की वापसी हुई है. विंडीज टीम की कमान टेस्ट में क्रेग ब्रेथवेट संभालेंगे.
वेस्टइंडीज ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कई चौंकाने वाले नामों को घोषणा की है. डोमिनिका में टेस्ट के साथ ही भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान की शुरुआत करेंगी.
टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को बांग्लादेश ए के साथ हालिया सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज ए के लिए शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह मिली है. वहीं उनके साथी एलिक अथानाज भी टीम में शामिल किए गए हैं. ये दोनों ही टेस्ट डेब्यू के लिए कतार में हैं.
वेस्टइंडीज के चीफ सेलेक्टर डेसमंड हेन्स का मानना है कि ये दोनों ही वेस्टइंडीज के लिए लंबी रेस के घोड़े हो सकते हैं. हेन्स ने कहा दोनों ने जिस तरह का प्रदर्शन हाल में वेस्टइंडीज ए टीम के साथ जुड़कर बांग्लादेश दौरे पर किया है, उसने काफी प्रभावित किया है.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई को डोमिनिका के विंडसर पार्क में शुरू होगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होगा.
रोहित के सामने वेस्टइंडीज की कप्तानी करेंगे क्रेग ब्रेथवेट
वेस्टइंडीज ने युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स और अनुभवी ऑलराउंडर काइल मेयर्स को टीम से बाहर रखने का निर्णय लिया है. ये दोनों ही हाल में इंजरी से उबरे हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
कौन हैं रहकीम कॉर्नवॉल, क्या दो साल बाद मिलेगा मौका?
रहकीम कॉर्नवॉल को अगर भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में उतरने का मौका मिलता है तो ये उनका लगभग 2 साल बाद पहला टेस्ट मैच होगा. वह इससे पहले 2021 नवम्बर में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में खेलने उतरे थे. रहकीम के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए हैं. वहीं 238 रन भी बनाए हैं, उनका सर्वाधिक स्कोर 73 रन रहा है. रहकीम कॉर्नवाल का वजन एक समय 140 किलोग्राम के लगभग था. वह दुनिया के सबसे भारी भरकम क्रिकेटर्स में शुमार हैं.
क्यों हुआ भारी भरकम कॉर्नवॉल का सेलेक्शन?
कॉर्नवॉल का टीम में सेलेक्शन इसलिए हुआ है क्योंकि स्पिनर के तौर पर पहली पसंद गुडाकेश मोटी (Gudakesh Motie) घायल हो गए हैं. इसके अलावा टीम में स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर जोमेल वॉरिकन (Jomel Warrican) को भी 13 खिलाड़ियों की टीम में शामिल हैं. जोमेल 13 टेस्ट में 41 विकेट झटक चुके हैं.
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन
रिजर्व: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन
विंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा टेस्ट मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा