scorecardresearch
 

रोच और ब्रावो की वापसी से वेस्टइंडीज टीम उत्साहित

विश्वकप से ठीक पहले वेस्टइंडीज की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है और तेज गेंदबाज केमार रोच और मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो ने टीम मे वापसी की है.

Advertisement
X
केमार रोच
केमार रोच

विश्वकप से ठीक पहले वेस्टइंडीज की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है और तेज गेंदबाज केमार रोच और मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो ने टीम मे वापसी की है. समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान रोच को टखने में लगी चोट के बाद टीम से बाहर होना पड़ा था. वहीं, व्यक्तिगत कारणों से ब्रावो भी इस दौरे में टीम का हिस्सा नहीं थे.

Advertisement

यह दोनों खिलाड़ी सिडनी पहुंच गए हैं. वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के साथ सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) में एक-एक अभ्यास मैच खेलना है.

वेस्टइंडीज के कोच विलियम्स के अनुसार, ‘यह दोनों अभ्यास मैच टीम और खासकर रोच के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इससे तैयारियों का जायजा लिया जा सकेगा.’

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement