बांग्लादेश ने सोमवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड मैदान पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया.
विंडीज ने बांग्लादेश को 322 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उसने 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने नाबाद 124 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे. लिटन दास ने 69 गेंदों पर आठ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाज 94 रनों का पारी खेली.
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने शाई होप, इविन लुइस तथा शिमरन हेटमायेर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए.
होप ने 121 गेंदों पर 96 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. लुइस ने 67 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली. हेटमायेर ने तूफानी अंदाज में 26 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाए.
बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन-तीन विकेट लिए. शाकिब को दो सफलताएं मिलीं.
Soumya goes! It's been a positive start from Bangladesh but Andre Russell intervenes, dismissing the left-hander as Chris Gayle holds onto a catch at slip. #WIvBAN | #CWC19 pic.twitter.com/ehzgCmUS67
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 17, 2019
Chris Gayle departs for a 13-ball duck! An excellent start with the ball for Bangladesh – Saifuddin with the breakthrough. #WIvBAN | #CWC19 pic.twitter.com/1jvLWvi0AY
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 17, 2019
टाउंटन के काउंटी ग्राउंड में वर्ल्ड कप 23वां मैच बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दोनों टीमें ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किए.
Play is about to get underway in Taunton!
Head to @cricketworldcup to follow the action. #WIvBAN #MenInMaroon #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/yTuAdpZE2f
— ICC (@ICC) June 17, 2019
बांग्लादेश में लिटन दास को मोहम्मद मिथुन के स्थान पर टीम में जगह मिली है. वहीं वेस्टइंडीज ने कॉर्लोस ब्रेथवेट के स्थान पर डैरेन ब्रावो को मौका दिया है. श्रीलंका के खिलाफ बांग्लोदश का पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
Bat or bowl?#WIvBAN #CWC19 #MenInMaroon #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/x7iriqCsjY
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 17, 2019
वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, इविन लुईस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, डेरेन ब्रावो, शाई होप (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, शेनॉन गैब्रिएल, शेल्टन कॉटरेल.
बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमूदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्ताफिजुर रहमान.