scorecardresearch
 

IND vs WI Rahul Dravid: कोच राहुल द्रविड़ का इंस्टा रील पर डेब्यू, प्लेयर्स संग दिया मजेदार रिएक्शन, Video

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. इसी बीच धवन ने राहुल द्रविड़ समेत दूसरे खिलाड़ियों को साथ लेकर इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील बनाया है.

Advertisement
X
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WI दौरे पर धवन को मिली है वनडे की कप्तानी
  • धवन ने इंस्टाग्राम पर बनाया मजेदार रील

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है . राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी. आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है. वनडे सीरीज के लिए ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, ऐसे में शिखर धवन टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं.

Advertisement

फैन्स को तो मालूम ही है कि धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम रील्स तो काफी वायरल होते हैं. अब वेस्टइंडीज की यात्रा के दौरान धवन ने अपने टीम के खिलाड़ियों को शामिल करते हुए मजेदार इंस्टा-रील बना दिया. इस रील में हेड कोच राहुल द्रविड़ भी बाकी खिलाड़ियों की तरह एक्ट करते दिखाई दे रहे हैं. द्रविड़ सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं लेकिन अब लगाता है कि न्होंने भी इंस्टा रील पर डेब्यू कर लिया है.

भारत का टॉप-ऑर्डर फॉर्म में नहीं

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत का टॉप-ऑर्डर उतना नहीं चला था, जो चिंता सबब का है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने इसे लेकर कहा, 'भारत ने हमेशा अच्छा खेला है जब टॉप-3 ने रन बनाए हैं, लेकिन पिछले दो एकदिवसीय मैचों में ऐसा नहीं हुआ है. यह कुछ ऐसा है जिसमें सुधार करने की जरूरत है. जाहिर है, हम जानते हैं कि विराट कोहली इस समय संघर्ष कर रहे हैं, शिखर धवन भी उतने टच में नहीं दिखाई दे रहे हैं और रोहित शर्मा के प्रदर्शन भी उतना अच्छा नहीं रहा है जितना हम चाहते हैं. शीर्ष क्रम की विफलता एक चिंता का विषय है.'

Advertisement

22 जुलाई को होगा पहला मुकाबला

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई को, दूसरा मुकाबला 24 जुलाई और तीसरा मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले त्रिनिदाद में खेले जाएंगे. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर , ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

टी20 सीरीज लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल (फिट होने पर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव (फिट होने पर), भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.


 

Advertisement
Advertisement