scorecardresearch
 

Pakistan vs West Indies: कोरोना ने बिगाड़ा PAK का खेल, विंडीज़ के खिलाफ स्थगित करनी‌ पड़ी ODI सीरीज

कोविड-19 के मामले आने के बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. अब यह सीरीज अगले साल जून की शुरुआत में खेली जाएगी. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्डों ने संयुक्त बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement
X
Pak vs Windies (Twitter)
Pak vs Windies (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान-WI के बीच वनडे सीरीज स्थगित 
  • अगले साल जून में आयोजित होगी यह सीरीज 

Pakistan vs West Indies: कोविड-19 के मामले आने के बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. अब यह सीरीज अगले साल जून की शुरुआत में खेली जाएगी. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्डों ने संयुक्त बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

बयान में कहा गया है, 'गुरुवार की सुबह पीसीबी के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत वेस्टइंडीज के शेष 15 खिलाड़ियों और छह सपोर्ट स्टाफ का रैपिड एंटीजन परीक्षण किया गया था. इन सभी 21 सदस्यों का परीक्षण परिणाम निगेटिव आया है. इसके चलते गुरुवार का टी20 इंटरनेशनल योजना के अनुसार आगे बढ़ा.'

'हालांकि, दोनों टीमों की भलाई एवं एकदिवसीय मैचों के लिए वेस्टइंडीज की ओर से सीमित संसाधनों को ध्यान में रखते हुए यह सहमति हुई है कि ओडीआई सीरीज, जो आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है को स्थगित कर दिया जाएगा. यह जून 2022 की शुरुआत के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. इससे वेस्टइंडीज को अपने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों को मैदान में उतारने का अवसर मिलेगा.'

गौरतलब है कि तीसरे टी20 की शुरुआत से पहले वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी और दो सहयोगी स्टाफ कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. विकेटकीपर शाई होप, बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और हरफनमौला जस्टिन ग्रीव्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराई गई ताजा जांच में संक्रमित पाए गए थे. साथ ही, सहायक कोच रॉडी एस्टविक और टीम डॉक्टर अक्षय मानसिंह भी पॉजिटिव पाए गए. 

Advertisement

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 13 दिसंबर से टी20 सीरीज शुरू हुई थी. उधर, मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली. सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में पाक टीम ने विंडीज को सात विकेट से मात दे दी. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीम के बीच 18 दिसंबर से तीन वनडे की सीरीज प्रस्तावित थी. वनडे सीरीज के तीनों मैच कराची में ही खेले जाने थे.


 

Advertisement
Advertisement