scorecardresearch
 

WTC Latest Points Table: गाबा टेस्ट में हारी टीम इंडिया तो होगी WTC फाइनल से बाहर? बन रहा ये समीकरण

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में भारतीय टीम की हालत अच्छी नहीं है. अच्छी बात यह है कि इस मुकाबले में दो दिन का ही खेल बाकी है. दोनों ही दिन बारिश की भी संभवाना दिख रही है. ऐसे में यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर भी छूट सकता है.

Advertisement
X
Team India (@Getty Images)
Team India (@Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की हालत कुछ खास नहीं है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल में 50 रनों के भीतर ही चार विकेट खो दिए. अब उस पर हार का भी खतरा मंडराने लगा है. भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए अब भी 195 रन चाहिए और उसके 6 विकेट बाकी हैं.

Advertisement

हालांकि अच्छी बात यह है कि इस मुकाबले में दो दिन का ही खेल बाकी है. दोनों ही दिन बारिश की भी संभवाना दिख रही है. ऐसे में यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर भी छूट सकता है. वैसे फैन्स के मन में सवाल कौंध रहा है कि अगर भारतीय टीम गाबा टेस्ट हारती है या मुकाबला ड्रॉ होता है, तो क्या होगा? क्या भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएगा?

♦ बता दें कि यदि गाबा टेस्ट ड्रॉ होता है तो भारतीय टीम को आसानी से फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी के दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे.

♦ अगर भारतीय टीम गाबा टेस्ट में हारती है तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी के दो मैच जीतने होंगे. साथ ही ये उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो में से कम से कम एक टेस्ट को ड्रॉ कराए. 

Advertisement

♦ सीरीज 2-2 से बराबर रहने की स्थिति में भी भारत फाइनल में एंट्री ले सकता है. हालांकि तब उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 या 2-0 से जीत हासिल करे.

WTC टेबल में फिलहाल साउथ अफ्रीका का दबदबा

फिलहाल साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका के 10 मैचों में 6 जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 76 अंक हैं. साउथ अफ्रीका का अंक प्रतिशत 63.33 है, जो ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है. उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के 14 मैचों में 9 जीत, चार हार और 1 ड्रॉ से 102 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 60.71 है. तीसरे नंबर पर मौजूदा भारत के 16 मैचों में 9 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत 57.29 है. भारत को मौजूदा चक्र में 3 मैच (गाबा टेस्ट भी शामिल) और खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हैं. 

श्रीलंकाई टीम चौथे नंबर पर है, लेकिन उसकी फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं. श्रीलंका के 45.45 प्रतिशत अंक हैं और वह अधिकतम 53.85 प्रतिशत अंकों तक पहुंच सकती है. इंग्लैंड पांचवें और न्यूजीलैंड छठे नंबर पर है. पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर है. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज फाइनल की रेस से पूरी तरह आउट हो चुका है.

Advertisement

wtc standings

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी थी. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलते हैं.

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाते हैं. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 पॉइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध हैं. जीत प्रतिशत के आधार पर पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है. WTC के मौजूदा चक्र का फाइनल 11-15 जून 2025 तक क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement