scorecardresearch
 

लप्पू सी बल्लेबाजी, रन भी बने नहीं... क्या हो गया है शुभमन गिल को? वेस्टइंडीज दौरे पर खुल गई पोल!

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में जिस तरह की धमाकेदार बल्लेबाजी की, इसके बाद उन्हें 'प्रिंस इंडियन क्रिकेट' की उपाध‍ि दे दी गई. गिल की टेक्न‍िक और टेंपरामेंट देखकर माने जाने लगा कि सुनील गावस्कर, सच‍िन तेंदुलकर, विराट कोहली की परंपरा को गिल आगे बढ़ाएंगे. लेकिन, विंडीज दौरे पर फिलहाल तो फ्लॉप ही रहे हैं. आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं.

Advertisement
X
Shubman Gill ODI and T20 for Worry for team India (Getty/File)
Shubman Gill ODI and T20 for Worry for team India (Getty/File)

Shubman Gill 2023 ODI, T20, Test Form 2023: जिन शुभमन गिल को कहा जा रहा था कि वो भारतीय बल्लेबाजों में अगली पीढ़ी के ध्वजावाहक हैं,  जिनकी तुलना सुनील गावस्कर, सच‍िन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों से की जा रही थी. वो ही शुभमन गिल वेस्टइंडीज के दौरे पर पूरी तरह से फुस्स साबित हुए हैं.

Advertisement

उनको देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि यह वही शुभमन जिन्होंने अपने बल्ले से आईपीएल 2023 के 17 मैचों में 59.33 के एवरेज से 890 रन बनाए थे. कुल मिलाकर उनकी बल्लेबाजी साल 2023 में 'लप्पू' रही है.  

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि शुभमन गिल की टेक्न‍िक बहुत सॉलिड है. वो कोई भी आढ़े-त‍िरछे शॉट नहीं खेलते हैं. मूलत: शुभमन गिल 'वी' शेप में ही खेलते हैं. आईपीएल के बाद के शुभमन गिल के आंकड़ों पर हमने नजर डाली तो उनके ये आंकड़ें काफी चौंका रहे हैं.

क्ल‍िक करें: 'कोई शर्म नहीं है...', सूर्यकुमार यादव ने अपने खराब ODI फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी
 
भारत और वेस्टइंडीज के दौर पर शुभमन गिल ने सुस्त बल्लेबाजी की है. विंडीज दौरे में अब तक महज एक फिफ्टी ही जड़ सके हैं. टी20 सीरीज की पिछली तीन पारियों में तो उनका बहुत ही लचर प्रदर्शन रहा है. वह दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं. गिल के बल्ले से पिछली तीन पार‍ियों में महज 6, 7, 3 = कुल मिलाकर 16 रन ही बने हैं. 

Advertisement

आईपीएल 2023 के बाद ऐसा खेले 'प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट' 

आईपीएल 2023 में अपने परफॉरमेंस से ऑरेन्ज कैप होल्डर बने 'प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट'  शुभमन गिल के लिए पहली परीक्षा WTC फाइनल 2023 रहा. ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ लंदन के 'द ओवल' ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में शुभमन गिल केवल 13 और 18 रन बनाकर चलते बने. ऐसे में भारत की हार की एक बड़ी वजह उस मुकाबले में गिल का ना चलना भी रहा. 

इसके बाद गिल विंडीज दौरे पर आए. 2 टेस्ट में गिल के बल्ले से महज 55 रन (इनमें एक 29 नॉट आउट शामिल) बन पाए. उम्मीद थी कि वो वनडे में वापसी करेंगे, पर वो ब्रिजटाउन में हुए दो वनडे में 7 और 34 रन बना सके. इसके बाद तरौबा में जब टीम इंडिया के बल्लेबाज विंडीज के गेंदबाजों को धो रहे थे, तो शुभमन गिल ने भी 85 रन बना दिए. इसके बाद उम्मीद थी कि टी20 में शुभमन का फॉर्म जारी रहेगा, लेकिन वो फुस्स रहे और तीन मैचों में केवल 16 रन बना सके हैं. 
 

क्ल‍िक करें: हार्द‍िक पंड्या ने नहीं करने दी त‍िलक वर्मा को फ‍िफ्टी! हुए भयंकर ट्रोल  

Gill

गिल का साल 2023 का टी20 और टेस्ट फॉर्म रहा है गड़बड़ 

शुभमन गिल ने इस साल 9टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उनके बल्ले से 218 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 126 रन की नॉट आउट पारी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली. 

Advertisement

क्ल‍िक करें: सूर्यकुमार यादव का गजब कारनामा, रचा इत‍िहास, रोहित-व‍िराट संग इस र‍िकॉर्ड लिस्ट में शाम‍िल

वहीं 5 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से महज 230 रन निकले हैं. इस साल टेस्ट में उनका 128 सर्वाध‍िक स्कोर ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ यह पारी भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आई.  वहीं वनडे में गिल ने इस साल 12 मैचों में 68.18 के एवरेज से 750 रन बनाए हैं. इन 750 रन में 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे में उनकी 208 रन की पारी भी शामिल रही. 

ग‍िल का फेवरेट ग्राउंड है नरेंद्र मोदी स्टेडियम 

शुभमन गिल ने आईपीएल में कई मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले हैं. 2021-2023 के बीच उन्होंने यहां खेले गए कुल 12 मैचों में 66.90 के एवरेज से 669 रन बनाए हैं. वहीं गिल ने यहां 3 टेस्ट मैच खेले हैं. जहां उनके बल्ले से 51.33 के एवरेज से 154 रन निकले हैं. वहीं एक टेस्ट में उन्होंने 128 रन की नॉट आउट पारी खेली है. 


 

Advertisement
Advertisement