scorecardresearch
 

IND vs ENG Semi Final T20 World Cup: बारिश से धुला भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल, तो पाकिस्तान से फाइनल में कौन भिड़ेगा?

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर इंग्लैंड से होने वाली है. यह मैच एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. जानिए यदि इस सेमीफाइनल मैच में बारिश आती है, तो इसका नतीजा क्या होगा...

Advertisement
X
Adelaide Oval Stadium (Getty)
Adelaide Oval Stadium (Getty)

IND vs ENG Semi Final T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश का बड़ा रोल रहा है. बारिश के कारण ही कई मैच रद्द करने पड़े हैं, जबकि कई मैचों में बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला है. ऐसे में अब बारिश का साया इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल पर भी मंडराया हुआ है.

Advertisement

दरअसल, इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच आज (10 नवंबर) ही खेला जाना है. मैच एडिलेड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में एक्वावेदर की रिपोर्ट की मानें तो आज एडिलेड में बारिश की संभावना 25 प्रतिशत तक है. बीती रात भी एडिलेड में जमकर बारिश हुई थी, ऐसे में मौसम कभी भी दगा दे सकता है.

क्लिक करें: ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक... आर अश्विन या युजवेंद्र चहल, सेमीफाइनल में ऐसी हो सकती है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

यदि आज ये सेमीफाइनल बारिश से धुलता है, तो क्या होगा? किस टीम को फाइनल में जगह मिलेगी? ऐसे कई सवाल आपके मन में घूम रहे होंगे. आइए आपको इस तरह के सारे समीकरण बताते हैं कि आखिरकार मैच में बारिश आती है, तो क्या होगा...

सेमीफाइनल में बारिश आई तो क्या होगा?

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रिजर्व डे की सुविधा सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए की गई है. यानी आज होने वाले इंडिया-इंग्लैंड के सेमीफाइनल में बारिश आ जाती है तब 11 नवंबर को भी मैच करवाया जा सकता है. यह मैच एडिलेड में ही होगा. ऐसे में अगर पहले दिन कुछ ओवर होते हैं तो बाकी ओवर दूसरे दिन करवाए जा सकते हैं.

यदि दोनों ही दिन बिल्कुल भी मैच नहीं होता है. यानी की बगैर टॉस कराए या बगैर कोई ओवर किए ही बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तब ग्रुप स्टेज में मिले पॉइंट्स के हिसाब से फैसला किया जाएगा. यानी ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के क्या अंक और नेट रनरेट रहा था. उस लिहाज से फैसला होगा. इसमें भारत की जीत होगी, क्योंकि उसने अपने ग्रुप-2 में 8 पॉइंट्स के साथ टॉप किया था. जबकि इंग्लैंड अपने ग्रुप-1 में 7 अंक के साथ दूसरे नंबर पर थी.

यदि कुछ ओवर्स का खेल होता है, तब क्या होगा?

नियम के मुताबिक, यदि इंडिया और इंग्लैंड के मैच में 10-10 ओवर का खेल हो जाता है. तब बारिश आती है, तो डकवर्थ लुईस नियम से फैसला किया जाएगा. यदि मुकाबले में 10-10 ओवर्स से कम का खेल होता है और बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ता है, तो फिर ग्रुप स्टेज के अंक वाला नियम लागू होगा. तब भारत फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा.

Advertisement

मैच के लिए इंडिया-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान/फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद.

 

Advertisement
Advertisement