देश के विभिन्न मैदानों पर रणजी ट्रॉफी 2024 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. बिहार की टीम के लिए इस बार का रणजी ट्रॉफी काफी खास रहने जा रहा है. झारखंड के गठन के बाद बिहार को पहली बार रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में एंट्री मिली है.. बिहार की टीम अपना पहला ग्रुप मुकाबला मुंबई के खिलाफ पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेल रही है.
वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर बवाल
इस मुकाबले में बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने भी अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. ये कहा जा रहा है कि वैभव फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय हैं. क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक वैभव ने 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया. आपको बता दें कि अलीमुद्दीन (12 साल और 73 दिन) सबसे कम उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में एसके बोस दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 12 साल और 76 दिन की उम्र में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. मोहम्मद रमजान इस सूची में तीसरे नंबर (12 साल और 247 दिन) पर हैं.
क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था और उनकी मौजूदा उम्र 12 साल और 285 दिन आज ( 6 जनवरी 2024 ) है. वैसे वैभव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जाएंगे. मशहूर स्टैट्समैन मोहनदास मेनन ने भी इस बात पर हैरानी जताई कि वैभव की उम्र अब भी 12 साल है.
मोहनदास मेनन ने X पर लिखा, 'उनका हालिया इंटरव्यू देखा, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 27 सितंबर 2023 को 14 साल के हो जाएंगे. मोहनदास ने ये भी कहा कि वैभव सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र को लेकर इससे अधिक प्रमाण क्या हो सकता है.
I saw his recent interview in which he said he will be 14 years old on Sep 27, 2023.https://t.co/fhWGOCv28h
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 5, 2024
वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी डेब्यू से पहले कुछ बड़े टूर्नामेंट्स में हिस्सा ले चुके हैं. इसमें हेमंत ट्रॉफी, वीनू मांकड़ ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी शामिल है. सूर्यवंशी ने कूच बिहार ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ मैच में 128 गेंदों पर 151 रन बनाए थे, जिसमें 22 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उसी मैच में उन्होंने 76 रन भी बनाए थे. वैभव इंडिया बी अंडर-19 टीम का भी पार्ट रह चुके हैं.
बिहार की टीम ने पहले दिन किया कमाल
मुकाबले में बिहार के कप्तान ने आशुतोष अमन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय मुंबई ने 67 ओवरों में 9 विकेट पर 235 रन बनाए थे. मुंबई की तरफ से भूपेन लालवानी ने सर्वाधिक 65 रन बनाए. इसके अलावा तनुष कोटियान और सुवेद पारकर ने 50-50 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी मुंबई की टीम के लिए 41 रनों की पारी खेली. बिहार की ओर से वीर प्रताप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. जबकि साकिबुल गनी और हिमांशु सिंह को दो-दो विकेट हासिल हुआ. कप्तान आशुतोष अमन ने भी एक विकेट लिया.