scorecardresearch
 

Ind vs Eng: शादी के बाद काम पर लौटीं संजना गणेशन, यूजर्स बोले- बुमराह अकेले क्या कर रहे

संजना गणेशन शुक्रवार को जब एंकरिंग करते देखी गईं, तो यूजर्स ने उनके कमिटमेंट की तारीफ की. संजना ने भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे से पहले क्रिकेट लाइव शो को होस्ट किया. बुमराह पिछले महीने से क्रिकेट से दूर हैं. वह आईपीएल से मैदान में वापसी कर सकते हैं. 

Advertisement
X
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन
जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी एंकर संजना गणेशन काम पर लौटीं
  • वनडे सीरीज के दूसरे मैच में की एंकरिंग
  • यूजर्स ने संजना के कमिटमेंट की तारीफ की

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टीवी एंकर संजना गणेशन हाल ही में शादी के बंधन में बंधे. संजना शादी के बाद काम पर लौट आईं हैं. उन्होंने बतौर टीवी प्रेजेंटर अपना काम शुरू कर दिया है. संजना के काम पर लौटने के साथ ही ट्विटर पर यूजर्स ने जसप्रीत बुमराह को लेकर सवाल किए. यूजर्स ने मजे लेते पूछा कि बुमराह अकेले क्या रहे हैं. वह क्यों नहीं मैदान पर लौटे. 

Advertisement

बता दें कि बुमराह और संजना ने गोवा में बेहद निजी समारोह में शादी की. सेरेमनी में बुमराह और संजना के रिश्तेदार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी. बुमराह ने शादी के लिए छुट्टी मांगी थी. वह इंग्लैंज के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे. इसके बाद वह टी20 और वनडे सीरीज में भी नहीं खेले. 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे के दौरान संजना जब स्टार स्पोर्ट्स पर एकरिंग करते देखी गईं, तो यूजर्स ने ट्विटर पर सवाल दागने शुरू कर दिए. बता दें कि संजना गणेशन स्पोर्ट्स एंकर हैं और वह स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ी हुईं हैं. इससे पहले वह आईपीएल और 2019 का वर्ल्ड कप भी होस्ट कर चुकीं हैं. 

संजना शुक्रवार को जब एंकरिंग करते देखी गईं, तो यूजर्स ने उनके कमिटमेंट की तारीफ की. संजना ने भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे से पहले क्रिकेट लाइव शो को होस्ट किया. इस बीच बुमराह पिछले महीने से क्रिकेट से दूर हैं. बुमराह अब सीधे आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे. 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन में बुमराह एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. 

Advertisement

15 मार्च को हुई शादी

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी 15 मार्च को हुई. बुमराह ने ट्वीट कर शादी के बंधन में बंधने का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा था कि प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है. प्यार ने हमें चलाया, हम एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं. बुमराह ने लिखा कि आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement