scorecardresearch
 

Happy Birthday Daniel Vettori: जब सौरव गांगुली से डर गए थे डेन‍ियल विटोरी, कप्तान स्टीफन फ्लेम‍िंग ने किया 'किनारा', जानें पूरी कहानी

27 Januray Cricketer Birthday: न्यूजीलैंड के दिग्गज ख‍िलाड़ी डेन‍ियल विटोरी आज (27 जनवरी) 45 साल के हो गए हैं. वह क्रिकेट कोच‍िंग में मशगूल हैं, 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम के अस‍िस्टेंट कोच की जिम्मेदारी संभाली थी. क्या आपको पता है कि यह दिग्गज ख‍िलाड़ी भारत के ख‍िलाफ एक मैच में सौरव गांगुली की शानदार बल्लेबाजी की वजह से गेंदबाजी करने नहीं आया, आइए आपको वो किस्सा बताते हैं.

Advertisement
X
Daniel Vettori And Sourav Ganguly
Daniel Vettori And Sourav Ganguly

Cricketers born on 27 Januray, Daniel Vettori: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान, शानदार स्प‍िनर, धाकड़ ऑलराउंडर और जबरदस्त क्रिकेट कोच डेन‍ियल विटोरी का आज (27 जनवरी) जन्मद‍िन है. वो 45 साल के हो गए हैं. चश्मा पहनकर क्रिकेट में धूम मचाने वाले इस ख‍िलाड़ी का जन्म 27 जनवरी 1979 को ऑकलैंड में हुआ.

Advertisement

विटोरी ने 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था. इसके बाद वो क्रिकेट कोचिंग में मशगूल हो गए, उन्होंने आईपीएल समेत कई क्रिकेट लीग में कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली. वहीं वो ODI वर्ल्ड कप 2023 की व‍िजेता टीम ऑस्ट्रेल‍िया के अस‍िस्टेंट कोच भी रहे. ऑस्ट्रेल‍ियाई गेंदबाजी में उनकी भूम‍िका बहुत खास रही. इसके अलावा वो RCB, बांग्लादेश समेत कई टीमों को क्रिकेट की कोच‍िंग दे चुके हैं. 

लेकिन यही विटोरी एक मैच में 'गॉड ऑफ द ऑफसाइड' (God of the offside) सौरव गांगुली से डर गए थे. तब कीवी टीम के कप्तान रहे स्टीफन फ्लेम‍िंग ने पूरे मैच में विटोरी के फ‍िट होने के बावजूद उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई थी. ये बात किसी से छिपी नहीं रही है कि 'प्रिंस ऑफ कोलकाता' के नाम से मशहूर सौरव गांगुली स्प‍िनर्स पर आगे बढ़कर लम्बे-लम्बे छक्के मारते थे.

Advertisement

ऐसा ही डर तब फ्लेमिंग को भी था कि अगर उन्होंने विटोरी से बॉल‍िंग करवाई तो गांगुली पूरे मैच की तस्वीर बदल देंगे. यही कारण था कि फ्लेम‍िंग ने उस मैच में पार्टटाइम गेंदबाजों से बॉल‍िंग करवाने में भलाई समझी, पर विटोरी को गेंद नहीं दी. यह मैच 11 नवम्बर 1999 को ग्वाल‍ियर में खेला गया था. 

ICC World Cup 2023
डेन‍ियल व‍िटोरी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेल‍िया के बॉल‍िंंग कोच थे 

पांच मैचों की सीरीज जो भारत ने 3-2 से जीती थी. उस सीरीज का यह तीसरा मैच था. टीम इंडिया ने तब सौरव गांगुली के 150 गेंदों में 153 (नॉट आउट) रनों की बदौलत 261/5 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम 247/8 का स्कोर ही 50 ओवर्स खेलने के बाद बना पाई. भारत ने तब ग्वाल‍ियर वनडे को 14 रनों से अपने नाम कर लिया था.

इस मैच के दौरान कमेंट्री में मौजूद लोग इस बात की चर्चा करते हुए द‍िखे थे कि यह सौरव गांगुली की बल्लेबाजी की दहशत थी कि फ्लेम‍िंग ने विटोरी से गेंदबाजी नहीं करवाई. फ्लेम‍िंग ने उस मैच में नाथन एस्टल तक से गेंदबाजी करवाई थी. सौरव मैच में नॉट आउट लौटे, नतीजतन तब युवा डेन‍ियल विटोरी पूरे मैच में फील्ड‍िंग करते हुए नजर आए. 

डेनियल विटोरी का क्रिकेट कर‍ियर 

विटोरी न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के ख‍िलाड़ी थे, उन्होंने 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ 18 साल की उम्र में डेब्यू क‍िया था. वो न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Advertisement

वहीं वो न्यूजीलैंड के लिए कुल मिलाकर दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ट‍िम साउदी ने 379 मैच (Test+ODI+T20I)में कुल 752 विकेट लिए हैं. वहीं विटोरी के नाम 442 मैच (Test+ODI+T20I) में 705 विकेट हैं. टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन बनाने वाले केवल 8वें ऑलराउंडर हैं. 

विटोरी के क्रिकेट के आंकड़े 

113 टेस्ट,  4531 रन, 6 शतक, 23 अर्धशतक, 362 विकेट 
295 ODI,    2253 रन, 4 अर्धशतक, 305 विकेट
34 T20I, 205 रन, 38 विकेट

अब क्या कर रहे हैं डेन‍ियल विटोरी 

डेन‍ियल विटोरी एक बार फ‍िर से आईपीएल 2024 में द‍िखेंगे. जहां वो सनराइजर्स हैदराबाद के हेडकोच की जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे पूर्व वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम में अस‍िस्टेंट कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनकी वजह से कंगारू स्प‍िनर्स ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार परफॉरमेंस द‍िया. कंगारू स्प‍िनर एडम जाम्पा को व‍िटोरी के होने का फायदा म‍िला, ज‍िस वजह से उन्होंने 11 वर्ल्ड कप मैचों में 23 व‍िकेट झटके. जाम्पा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम के ल‍िए एक्स फैक्टर बन गया.  

3 साल की उम्र से पहनते हैं चश्मा 

डेनियल विटोरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब तीन साल के थे तभी से चश्मा पहनते हैं, विटोरी ने कहा वो अब इसके आदी हो चुके हैं और ये चीज उनको परेशान भी नहीं करती है. आख‍िर विटोरी अपने पूरे कर‍ियर के दौरान कॉन्टैक्ट लेंस लगाकर क्यों नहीं खेले तो इस बारे में एक वेबसाइट पर जानकारी दी गई थी.

Advertisement

जिसमें बताया गया था कि एक एक्सीडेंट  के कारण वह कॉन्टैक्ट लेंस नहीं पहन सकते थे, ऐसे में एक संभावना यह भी हो सकती है कि उनको कॉन्टैक्ट लेंस से एलर्जी हो गई हो. हालांकि कई लोगों ने यह भी दावा किया है कि विटोरी स्पॉन्सरश‍िप एंगल के कारण चश्मा पहनते रहे. पर विटोरी ने इन आरोपों से इनकार कर दिया था. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement