टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में मेहमान स्पिनरों के सामने संघर्ष कर रहे हैं, खासकर बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफ ने भारतीय बल्लेबाज़ों को अपनी गेंदबाजी से बहुत परेशान किया है.
बल्लेबाज़ों की इसी कमी को दूर करने के लिए टीम इंडिया के कोच कुंबले ने नेट्स पर भारतीय बल्लेबाजों विशेषकर चेतेश्वर पुजारा की मदद के लिए बाएं हाथ से गेंदबाजी की थी. बीसीसीआई द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में कुंबले को लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखाया गया है.
Ever seen @anilkumble1074 bowl left-arm spin? Answers to the "why" on https://t.co/uKFHYdKZLG soon #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/Xf7Lt7Gtqd
— BCCI (@BCCI) March 10, 2017
पुजारा ने कहा, लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओकीफ की गेंदबाजी का सामना किस तरह किया जाए इसके लिए कुंबले सर ने बाएं हाथ से गेंदबाजी की थी. वह क्रीज पर कोने से आकर दायें हाथ की ओर ऐंगल बना रहे थे और वहां से स्पिन करने की कोशिश कर रहे थे. पुजारा ने कहा, 'इसलिये मैं उस ऐंगल का आदी होने की कोशिश कर रहा था. श्रीधर भी 'ओवर द स्टंप' से गेंदबाजी कर रहे थे, शॉर्ट गेंद फेंक रहे थे. यह काफी उपयोगी साबित हुआ, विशेषकर श्रीधर से क्योंकि वह सचमुच सटीक था. अनिल ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की, हालांकि वह दायें हाथ के गेंदबाज है लेकिन उसने बायें हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने की कोशिश की और अभ्यास में यह अच्छा था.'
गौरतलब है कि पुजारा ने बंगलुरु टेस्ट में 92 रन बनाकर भारत के लिये जीत में अहम भूमिका निभाई थी. पुणे टेस्ट में विफल होने के बाद से ही लगातार पुजारा अपने खेल पर काफी मेहनत कर रहे है.