बीसीसीआई के वह पदाधिकारी भी धोनी के टेस्ट से अचानक संन्यास लेने से हैरान थे. इसीलिए उन्होंने भारतीय कप्तान से वनडे क्रिकेट में उनके प्लान के बारे में पूछा. 'हेडलाइंस टुडे' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, इसके जवाब में धोनी ने कहा था कि वह 2019 का वर्ल्ड कप खेलेंगे.
'कैप्टन कूल' के दिमाग में क्या चल रहा है, इसका अंदाजा वह किसी को नहीं लगने देते. यहां तक कि उनके करीबी भी नहीं जानते थे कि वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही संन्यास का ऐलान कर देंगे.
बीते गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी ने कहा था, 'मैं 33 साल का हूं. अब भी दौड़ रहा हूं और अब भी फिट हूं. 2019 वर्ल्ड कप के बारे में खेलने का सही समय अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद आएगा.' हो सकता है कि वह 2019 वर्ल्ड कप खेलने की अपनी इच्छा चयनकर्ताओं या देश पर थोपना न चाहते हों और तब तक अपनी फॉर्म और फिटनेस को भी परखना चाहते हों.
इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि टीम इंडिया अगर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीत जाती तो धोनी अपनी विरासत विराट कोहली को सौंप देंगे. लेकिन धोनी के करीबी सूत्र बताते हैं कि वह फिलहाल संन्यास न लेने को लेकर पहले ही फैसला कर चुके थे.
अगर धोनी की फॉर्म बहुत बुरी तरह नहीं गिरती, तो विराट कोहली को अपनी कप्तानी संवारने का अच्छा मौका मिलेगा. वनडे में वह धोनी के अंडर काफी कुछ सीखेंगे और टेस्ट में कप्तानी करेंगे.