scorecardresearch
 

अब हाशिम अमला की तरह दिखने लगे अलीम डार, फैंस रह गए हैरान

पाकिस्तानी अंपायर डार ने सबसे पहले साल 2000 में अंपायरिंग शुरू की और अब दुनिया के बेहतरीन अंपायरों में उनकी गिनती होती है.

Advertisement
X
अलीम डार और हाशिम अमला
अलीम डार और हाशिम अमला

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वॉर्मअप मैच में फैंस उस वक्त हैरान हो गए जब उन्होंने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को उनके नए लुक में देखा. अलीम डार ने क्रिकेट प्रशंसकों को अपने इस नए रूप से चौंका दिया, दरअसल इस मैच में अलीम डार बड़ी-बड़ी दाढ़ी में नजर आए.

अमला ने किया था दाढ़ी बढ़ाने के लिए प्रेरित
पीटीवी स्पोर्ट्स ने खुलासा किया कि अलीम डार को दाढ़ी बढ़ाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने प्रेरित किया, डार कुछ समय से दाढ़ी बढ़ाने के लिए विचार कर रहा था. अलीम डार एक धर्माधिकारी मुस्लिम हैं और इसलिए वो दाढ़ी बढ़ाने के लिए सोच रहे थे. लेकिन अमला ने उन्हें तुरंत यह काम करने के लिए कहा था. हाशिम अमला खुद एक लंबी दाढ़ी रखकर क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्हें दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों में सबसे शांत व्यक्ति के रूप में जाना जाता है.

Advertisement

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग का रिकॉर्ड
पाकिस्तानी अंपायर डार ने सबसे पहले साल 2000 में अंपायरिंग शुरू की और अब दुनिया के बेहतरीन अंपायरों में उनकी गिनती होती है. 48 साल के डार ने 41 T20, 183 वनडे मैच और 111 टेस्ट में अंपायरिंग की है. अलीम डार लगातार तीन साल आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब जीत चुके है. 2009, 2010 और 2011 में उन्होंने आईसीसी का बेस्ट अंपायर होने का गौरव हासिल किया था.

इसके अलावा हाल ही में अलीम डार 335 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग के साथ क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा मैचों में अंपायरिंग करने वाले अंपायर बने थे. डार से पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्टजन के नाम था. कर्टजन ने अपने पूरे करियर में 331 मैचों में अंपायरिंग की है.

Advertisement
Advertisement