scorecardresearch
 

खड़े बालों के लिए सौरव गांगुली का जमकर उड़ाया गया मजाक

प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली जब क्रिकेट ऑल स्टार्स के आखिरी मैच में सचिन ब्लास्टर्स के लिए खेलने उतरे थे तो क्रिकेट प्रशंसकों को उनके ट्रेडमार्क छक्के देखने में बड़ा मजा आया था. लेकिन जब वही दादा बॉलिंग के लिए आए तो स‍िर से कैप उतारते ही लोगों ने उनके खड़े बालों को लेकर सोशल मीडिया पर गांगुली के मजे लेना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
बॉलिंग के लिए जाते सौरव गांगुली
बॉलिंग के लिए जाते सौरव गांगुली

प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली जब क्रिकेट ऑल स्टार्स के आखिरी मैच में सचिन ब्लास्टर्स के लिए खेलने उतरे थे तो क्रिकेट प्रशंसकों को उनके ट्रेडमार्क छक्के देखने में बड़ा मजा आया था. लेकिन जब वही दादा बॉलिंग के लिए आए तो स‍िर से कैप उतारते ही लोगों ने उनके खड़े बालों को लेकर सोशल मीडिया पर गांगुली के मजे लेना शुरू कर दिया.

Advertisement

लोगों ने ट्विटर पर उड़ाया मजाक
दरअसल दादा ने अपनी पहली गेंद तो कैप लगाकर की लेकिन दूसरी गेंद के लिए जाते वक्त उन्होंने स‍िर से कैप उतार दी और कैप उतरते ही उनके अस्त-व्यस्त बाल लोगों की नजर में आ गए. बस फिर क्या था लोगों ने ट्विटर पर गांगुली पर व्यंग्य कसना शुरू कर दिया. पढ़े कुछ मजेदार ट्वीट्स




Advertisement
Advertisement