यह सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर को ड्राइविंग का शौक है लेकिन स्पीड के लिए उनके जुनून के कारण एक बार उन्हें और उनकी पत्नी अंजलि को सरदर्द हो गया जो पूरे दिन भर रहा.
गुड़गांव में गुरुवार को एक किस्सा साझा करते हुए सचिन ने बताया, 'यह कुछ साल पहले इंग्लैंड की बात है. बीएमडब्ल्यू ने मुझे अपनी सीमित कारों में से एक कार चेक करने के लिए दी थी. उन्होंने मुझसे फीडबैक देने और ब्रेक्स चेक करने के लिये कहा था.'
यहां गेमिंग सेंटर स्मैश के उद्घाटन के मौके पर उन्होंने बताया, 'मैंने अंजलि को अपने साथ ड्राइव पर चलने के लिये मना लिया और फिर गाड़ी काफी तेज चलाई. मैं आपको यह नहीं बताऊंगा कि मैंने किस स्पीड से गाड़ी चलाई. उन्होंने मुझे ब्रेक्स जांचने के लिये कहा था इसलिए मैंने ब्रेक्स लगाए और गाड़ी रोकी. यह इतना तेजी से हुआ कि मुझे और अंजलि दोनों को इसका एहसास हुआ और हम दोनों को दिन भर सिरदर्द रहा.'
उन्होंने कहा कि स्पीड के लिए उनका प्यार इस तरह से था कि उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मुंबई में गो कार्टिंग ट्रैक का फिर से डिजाइन तैयार कर दिया था. उनके मुताबिक यह ऐसा था जिसमें हर किसी को एक-दूसरे से आगे निकलने का मौका मिलता था.
- इनपुट भाषा