भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जब से टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू किया है वो लगातार चर्चा में बने रहते हैं. फिर चाहे वो उनकी धुंआधार बैटिंग हो या फिर मैदान पर अपनाया गया उनका आक्रामक रवैया.
शांत है बल्ला
कई बार विराट को उनके अति आक्रामक रवैये के लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन विराट तो ठहरे विराट, वो किसी की कहां सुनते हैं. वो तो अपनी ही मस्ती में रहते हैं और टीम इंडिया के इस युवा तुर्क कैप्टन को चर्चाओं में रहना बखूबी आता है. आपको बता दें कि बीते वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जमाया गया शतक कोहली का आखिरी शतक था जिसे लगभग 6 महीने बीत चुके हैं.
जबरदस्त है विराट की फैन फॉलोविंग
इन गुजरे महीनों में कोहली ने अपने बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है. 2015 में कोहली ने अब तक 15 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 15 पारियों में 31.50 की औसत से मात्र 378 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया है. लेकिन इस प्रदर्शन के बाद भी कोहली की फैन फॉलोविंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. खैर इससे कोहली को कोई खास फर्क भी नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें पता है कि वो टीम इंडिया के साथ ही भारत में क्रिकेट के पुजारियों के लिए भी वो नूर-ए-नजर का ओहदा रखते हैं.
टॉवल में दिखे कैप्टन कोहली
शायद इसीलिए जहां टीम के सारे लोग टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे के एकमात्र प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर चिंतित थे वहीं कोहली आराम से स्टेडियम की बालकनी में सलमान खान के अंदाज में टॉवल लपेटे नजर आए. टॉवेल में घूम रहे कोहली के सिक्स पैक एब्स और फिट बॉडी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा, देखने से लगता है कि कोहली की शानदार बॉडी रोनाल्डो से प्रेरित है. क्योंकि ये तो सभी जानते हैं कि कोहली स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन हैं जो कि पृथ्वी के सबसे फिट एथलीट माने जाते हैं.
रोनाल्डो के बड़े फैन हैं कोहली
कोहली, रोनाल्डो के इतने बड़े फैन हैं कि जब रोनाल्डो ईपीएल में मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से खेलते थे तो कोहली मैनयू को सपोर्ट करते थे. लेकिन जैसे ही रोनाल्डो ने स्पैनिश लीग की टीम रियाल मैड्रिड ज्वाइन की, तुरंत हाृी कोहली की फेवरेट टीम भी बदलकर रियाल मैड्रिड हो गई, और हर फैन की तरह वो भी अपने हीरो की तरह फिट एंड फाइन दिखना चाहते हैं. स्टेडियम की बालकनी में आराम से घूम रहे कोहली अपनी फॉर्म को लेकर जरा भी टेंशन में नहीं दिख रहे थे.
फॉर्म वापसी पक्की
और हो भी क्यों ना ये तो हर किसी को पता है कि अपना दिल्ली का छोरा फॉर्म में वापस आने के लिए बस एक इनिंग का वेट कर रहा है. और इतिहास गवाह है कि जब-जब आउट ऑफ फॉर्म कोहली श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरते हैं तो मानो उनमें कोई दैविक शक्ति आ जाती है और वो अपनी पहचान बन चुकी सदाबहार फॉर्म में वापस लौट आते हैं.