भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं अक्षर पटेल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टी20 स्क्वॉड में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल किया गया है. 34 साल के शमी ने लगभग 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की है.
मयंक यादव क्यों नहीं चुने गए टीम में?
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव को जगह नहीं मिली है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अपनी रफ्तार से सभी को कायल करने वाले और बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले मयंक अब भी चोटिल हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भाग लिया था. भारत के लिए अपनी डेब्यू सीरीज में मयंक ने शानदार खेल दिखाते हुए 3 मैचों में 6.91 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए थे.
उस डेब्यू सीरीज के बाद मयंक यादव को पीठ में तकलीफ हो गई और तब से वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. मयंक कुछ महीनों से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं. मयंक को सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले रणजी मुकाबले के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं किया गया है. इससे पता चलता है कि मयंक फिटनेस हासिल करने से अब भी कोसों दूर हैं.
6 फीट 1 इंच लंबे मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी थी. मयंक ने कई बार 150 KMPH का बैरियर क्रॉस किया. उनकी गेंदबाजी में रफ्तार तो दिखा ही, साथ ही उनकी लेंथ-लाइन भी काफी सटीक रही. इस दौरान मयंक ने आईपीएल 2024 में एक मौके पर 156.7 KMPH की रफ्तार से बॉलिंग की, जो उस आईपीएल सीजन में किसी भारतीय गेंदबाज की सबसे तेज गेंद रही.
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए चार मैचों में 12.14 की औसत और 6.98 की इकोनॉमी रेट से सात विकेट चटकाए थे. हालांकि मयंक इंजरी के चलते ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. मयंक 7 अप्रैल 2024 को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान से बाहर चले गए. मयंक को तब मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. मयंक ने इसके बाद वापसी की और 30 अप्रैल 2024 को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबला खेला. लेकिन फिर साइड स्ट्रेन के चलते वो लखनऊ के लिए बाकी मैच नहीं खेल सके.
मयंक की इंजरी ने बढ़ाई LSG की टेंशन
देखा जाए तो आईपीएल 2024 के बाद से मयंक यादव घरेलू या इंटरनेशनल क्रिकेट को मिलाकर केवल तीन मैच खेल सके हैं. मयंक ने आईपीएल 2024 में जैसी गेंदबाजी की थी, उससे उम्मीद जगी थी कि वो भारतीय टीम के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे. तेज गति से गेंदबाजी करने की क्षमता के चलते ही उन्हें भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) से फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला. मगर चोटिल होने की वजह से वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं.
150 या उससे ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स के इंजर्ड होने की संभावना बनी रहती है. ठीक यही इस तेज गेंदबाज के साथ हुआ. लगातार चोटिल रहने के चलते उनका करियर 'आउट ऑफ ट्रैक' होता दिख रहा है. चोट के चलते मयंक ने अब तक दिल्ली के लिए केवल एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए. इसके अलावा मयंक ने 17 लिस्ट-ए मैचों में 34 विकेट लिए हैं. जबकि 17 टी20 मैचों में उनके नाम पर 23 विकेट दर्ज हैं.
लगातार चोटिल होने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव पर भरोसा जताया और उन्हें आईपीएल 2025 से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया. अगर मयंक आगामी आईपीएल में पूरा सीजन खेलने में विफल रहते हैं, तो लखनऊ की टीम मुश्किल में पड़ जाएगी. चोट के चलते ही मयंक 2022 और 2023 के आईपीएल सीजन से पूरी तरह बाहर रहे थे.
बता दें कि भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद