scorecardresearch
 

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ कहां हैं? लगातार परफॉर्मेंस के बाद भी वनडे टीम में नहीं आया नाम

22 साल के युवा पृथ्वी शॉ को एक वक्त पर टीम इंडिया का भविष्य बताया जा रहा था. लेकिन वह लंबे वक्त से नदारद हैं और घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं.

Advertisement
X
Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को जब दूसरा टी-20 मैच शुरू ही होने वाला था, उसी वक्त बीसीसीआई ने वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान किया. शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया 6 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलेगी, कई सीनियर प्लेयर्स को आराम मिला है जबकि कई युवाओं को मौका दिया गया है. 

लेकिन एक बल्लेबाज जिसको फिर से इग्नोर किया गया है, वह हैं पृथ्वी शॉ. युवा पृथ्वी शॉ लंबे वक्त से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, वह लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं लेकिन टीम इंडिया में उनकी एंट्री नहीं हो रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चयन ना होना भी उनके लिए एक बड़ा झटका है. 

Advertisement

क्लिक करें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन कप्तान

कहां हैं पृथ्वी शॉ?

22 साल के पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था, जबकि 2021 में वह आखिरी बार वनडे मैच में दिखे थे. उसके बाद से ही पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के स्क्वॉड से गायब हैं और घरेलू क्रिकेट या आईपीएल में ही नज़र आए हैं. 

हाल ही में पृथ्वी शॉ इंडिया-ए की ओर से न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ खेल रहे थे, जहां उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. पृथ्वी शॉ ने यहां 77 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले दिलीप ट्रॉफी में भी पृथ्वी शॉ ने जमकर रन बनाए, सेंट्रल जोन के खिलाफ 60 और 142 रनों की पारी, नॉर्थ जोन के खिलाफ 113 रनों की पारी और उससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी लगातार बेहतरीन पारियों के बावजूद पृथ्वी शॉ को इग्नोर किया गय. 

सिलेक्शन ना होने पर क्या बोले पृथ्वी शॉ?

रविवार को जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ, उसके कुछ देर बाद पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. यहां उन्होंने एक मैसेज लिखा, जिसे उनके सिलेक्शन ना होने से जोड़ा गया. मैसेज में लिखा था कि उनके शब्दों नहीं बल्कि एक्शन पर भरोसा करें. एक्शन ही बताएंगे कि शब्दों का कोई अर्थ क्यों नहीं है. 

Advertisement


साउथ अफ्रीका के लिए वनडे सीरीज के लिए टीम:

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

पहला वनडे: 6 अक्टूबर, लखनऊ 1.30 PM
दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर, रांची 1.30 PM
तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर, दिल्ली 1.30 PM 

 

Advertisement
Advertisement