scorecardresearch
 

Umran Malik: उमरान मलिक को क्या हुआ? काफी समय से भारतीय टीम से चल रहे बाहर, रणजी टीम में भी जगह नहीं

Where Is Umran Malik: उमरान मलिक ने मार्च 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से आईपीएल मैच खेला था, उसके बाद से वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. 25 साल के उमरान मलिक ने भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.

Advertisement
X
Umran Malik (Photo- PTI)
Umran Malik (Photo- PTI)

Where Is Umran Malik, Team India Fast Bowler: भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक काफी समय से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. ये वही उमरान मलिक हैं, जिनकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में जमकर चर्चा हुई थी. उस सीजन उमरान ने रोवमैन पॉवेल को 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी. आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज की ये सबसे तेज गेंद रही. उमरान का ये धांसू रिकॉर्ड अब भी कायम है.

Advertisement

उमरान का करियर फिलहाल 'आउट ऑफ ट्रैक'

इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद उमरान मलिक की भारतीय टीम में भी एंट्री हो गई थी, लेकिन समय बीतने के साथ-साथ वो अपनी चमक खो बैठे. उमरान भारतीय टीम तो दूर... अभी घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल पा रहे हैं. उमरान ने 27 मार्च 2024 को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल मुकाबला खेला था, उसके बाद से वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.

उमरान मलिक हालिया समय में इंजरी से जूझते रहे हैं, जिससे उनका क्रिकेट करियर प्रभावित हुआ है. पहले उमरान को डेंगू हुआ, उसके बाद उन्हें पैर की उंगली में चोट लग गई, साथ ही हैमस्ट्रिंग इंजरी भी हुई, जिसके कारण वो दलीप ट्रॉफी 2024 से बाहर हो गए. इन चोटों से उबरने के कुछ दिनों बाद ही गेंदबाजी के दौरान उनके बाएं कूल्हे में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया. नतीजतन उन्हें रणजी ट्रॉफी मुकाबले मिस करने पड़े हैं. इंजरी के चलते उनका भारतीय टीम में फिर से वापसी का रास्ता भी काफी लंबा हो गया है.

Advertisement

25 साल के उमरान मलिक आईपीएल 2021 के जरिए पहली बार लाइमलाइट में आए थे, जहां उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से तीन मुकाबले खेलने का मौका मिला. फिर उमरान ने आईपीएल 2022 में काफी कातिलाना गेंदबाजी की थी और 14 मैचों में 22 विकेट लिए. इस दौरान उमरान का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर पांच विकेट रहा. हालांकि आईपीएल के अगले दो सीजन में उमरान अपनी लय खो बैठे. आईपीएल 2023 में उमरान ने 8 मैचों में 5 विकेट लिए. जबकि पिछले सीजन में उन्हें सिर्फ 1 मुकाबला खेलने को मिला, जहां वो विकेट नहीं ले सके थे.

umran malik
उमरान मलिक, फोटो: BCCI

आईपीएल के पिछले दो सीजन में उमरान मलिक के रफ्तार की भी उतनी चर्चा नहीं हुई. उमरान की गेंदों में रफ्तार तो कायम थी, लेकिन वह स्विंग कराने की काबिलियत नहीं रखते हैं. ऐसे में उन्हें पावरप्ले के बाद वाले ओवर्स में ज्यादातर गेंदाबाजी करनी पड़ी, जहां उनकी गेंदों की खूब धुनाई हुई. उमरान की लेंथ और लाइन भी सही नहीं रही और बल्लेबाज उनकी गेंदों पर आसानी से शॉट मार रहे थे. आईपीएल 2023 में उमरान ने 10.85 और आईपीएल 2024 में 15 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए.

उमरान का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड

जम्मू के गुज्जर नगर से ताल्लुक रखने वाले उमरान मलिक ने भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है. वनडे में उमरान मलिक ने 13 और टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट हासिल किए हैं. उमरान ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. आईपीएल करियर की बात की जाए तो उमरान ने 26 मैच खेलकर 29 विकेट चटकाए हैं. उमरान मलिक के आईपीएल 2025 के लिए फिट होने की संभावना है, जहां वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व करेंगे. केकेआर ने आईपीएल 2025 की नीलामी में उमरान को 75 लाख रुपये में खरीदा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement